नई दिल्ली:
ऊपर दिखाई दे रही तस्वीर को बेहद गौर से देखिए, और ईमानदारी से बताइए, क्या आप इसमें कुछ अनूठा देख पा रहे हैं...? अब फिर देखिए, पहले से ज़्यादा गौर से देखिए, आंखें गड़ाकर देखिए... क्या आपको भेड़िये की इस तस्वीर में कोई लड़की या लड़कियां दिखाई दे रही हैं... वैसे, अगर आप ढूंढ पाएं, तो एक-दो नहीं, तीन-तीन लड़कियां हैं इस तस्वीर में...
इसी अनूठी वजह से यह तस्वीर इस वक्त इंटरनेट पर वायरल हो रही है... दरअसल यह इटालियन कलाकार जोहानेस स्टॉयटर (Johannes Stoetter) की जीती-जागती कलाकृति (moving installation) है, जिसके लिए उन्होंने तीन लड़कियों के नग्न शरीरों को पेंट किया, और उन्हें इस तरह बिठाया कि वे एक भेड़िये जैसी दिखने लगीं...
...और अब इस तस्वीर का वायरल हो जाना तीन नग्न महिला शरीरों को पेंट कर उन्हें भेड़िये जैसा दिखाने की उनकी कोशिश की कामयाबी का सबूत है, और इसके अलावा यूट्यूब पर 5 जून को अपलोड किए गए इस जीती-जागती कलाकृति के वीडियो को भी अब तक 400,000 बार से ज़्यादा देखा जा चुका है...
अब अगर आप मंत्रमुग्ध अवस्था से बाहर आ चुके हैं, तो एक बार फिर मोहित हो जाने के लिए यह वीडियो देखिए, जिसमें भेड़िये के रूप में तस्वीरें खिंचवाने के बाद तीनों लड़कियां एक-दूसरे से अलग होती दिखाई दे रही हैं...
वैसे, जोहानेस स्टॉयटर इससे पहले भी मानव शरीरों के साथ बॉडी आर्ट के बेहद शानदार नमूने पेश कर चुके हैं, सो आइए, आप भी देखिए...
इसी अनूठी वजह से यह तस्वीर इस वक्त इंटरनेट पर वायरल हो रही है... दरअसल यह इटालियन कलाकार जोहानेस स्टॉयटर (Johannes Stoetter) की जीती-जागती कलाकृति (moving installation) है, जिसके लिए उन्होंने तीन लड़कियों के नग्न शरीरों को पेंट किया, और उन्हें इस तरह बिठाया कि वे एक भेड़िये जैसी दिखने लगीं...
...और अब इस तस्वीर का वायरल हो जाना तीन नग्न महिला शरीरों को पेंट कर उन्हें भेड़िये जैसा दिखाने की उनकी कोशिश की कामयाबी का सबूत है, और इसके अलावा यूट्यूब पर 5 जून को अपलोड किए गए इस जीती-जागती कलाकृति के वीडियो को भी अब तक 400,000 बार से ज़्यादा देखा जा चुका है...
अब अगर आप मंत्रमुग्ध अवस्था से बाहर आ चुके हैं, तो एक बार फिर मोहित हो जाने के लिए यह वीडियो देखिए, जिसमें भेड़िये के रूप में तस्वीरें खिंचवाने के बाद तीनों लड़कियां एक-दूसरे से अलग होती दिखाई दे रही हैं...
वैसे, जोहानेस स्टॉयटर इससे पहले भी मानव शरीरों के साथ बॉडी आर्ट के बेहद शानदार नमूने पेश कर चुके हैं, सो आइए, आप भी देखिए...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जोहानेस स्टॉयटर, नग्न लड़कियों से बनाया भेड़िया, वायरल फोटो, जीती-जागती कलाकृति, बॉडी पेंटिंग, Johannes Stoetter, Wolf Art, Viral Photo, Body Painting, Three Naked Women