विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2023

इन काली सफेद लकीरों के पीछे छिपा है एक जानवर, ढूंढने में लोगों के छूटे पसीने

ग्रिड और लाइन वाली तस्वीरें अक्सर आंखों को चकरा देती हैं. अगर आप कुछ देर तक इन्हें गौर से देखेंगे तो आपको वो नजर आ आएगा इसके पीछे छिपा राज.

इन काली सफेद लकीरों के पीछे छिपा है एक जानवर, ढूंढने में लोगों के छूटे पसीने
खोजना है मुश्किल, क्या आपको कुछ दिखा इन लाइन्स के बीच

बहुत सारी लाइंस, ग्रिड्स का जाल या डॉट्स की भरमार एक बार आपके आंखों को चकरा देती हैं. अक्सर इन्हीं से तैयार की जाती हैं ऑप्टिक इल्यूजन वाली तस्वीरें. एक नजर में भले ही आपको लाइंस, ग्रिड या डॉट दिख रहे हों, लेकिन इनका सच कुछ और ही होता है, जो बारीकी से देखने पर ही सामने आता है. इंटरनेट पर आजकल ऑप्टिक इल्यूजन से जुड़े कई पजल आते रहते हैं. लाइंस का एक ऐसा ही ऑप्टिक इल्यूजन (Can You Spot An Animal Behind Lines) पजल सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

यहां देखें पोस्ट

काली लाइनों का जाल

इंस्टाग्राम पर Unseenillusions नाम के अकाउंट से शेयर किए गए इस ऑप्टिक इल्यूजन पजल में ढेर सारी काली लकीरें दिखाई दे रही हैं, जिसके कैप्शन में लिखा गया है, डू यू सी इट ( क्या आपने देखा) फिर पूछा गया है, आपने क्या देखा. यूं तो एक नजर में ये काली लाइनें ही दिख रही हैं, लेकिन इसके पीछे एक राज छिपा है, जिसे पहचानना है. काफी पास पास दिख रही इन काली लाइनों के पीछे छिपे सच को देखने के लिए आपको थोड़ा समय देना होगा, तो आपको क्या नजर आया.

u0kiaqrg

काली लाइनों के पीछे छिपी है ये

इंस्टाग्राम पर काफी लोगों ने इस ऑप्टिक इल्यूजन पजल को सुलझाने में दिलचस्पी दिखाई है. लोगों ने अपने अनुभव कमेंट के जरिए शेयर भी किया है. कुछ को सच नजर आया, तो कुछ मोबाइल को आगे पीछे करके देखने की कोशिश के बाद भी कामयाब नहीं हुए. एक यूजर ने कमेंट किया है, कौन सा आई मोड, मैं अनलॉक करूं, इसे देखने के लिए. कई लोगों ने कुछ नहीं और बत्तक का पैर जैसे जवाब भी दिए हैं. वहीं कई यूजर ने पहचान लिया है कि, लाइन के पीछे काली बिल्ली का सिर छिपा है.

ये भी देखें- मुंबई में नेहा शर्मा और आयशा शर्मा को जिम के बाहर किया गया स्पॉट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com