विज्ञापन
This Article is From May 11, 2020

क्या आप इस तस्वीर में ढूंढ सकते हैं बिल्ली? गौर से देखने पर सामने आएगी नजर

भारतीय वन सेवा के अधिकारी रमेश पांडे ने आज सुबह ट्विटर पर एक पहेली शेयर की, जिसने लोगों कंफ्यूज कर दिया. रमेश पांडे ने अपने फॉलोअर्स फोटो में एक फिशिंग कैट को ढूंढने को कहा.

क्या आप इस तस्वीर में ढूंढ सकते हैं बिल्ली? गौर से देखने पर सामने आएगी नजर
क्या आप इस तस्वीर में ढूंढ सकते हैं बिल्ली? गौर से देखने पर सामने आएगी नजर

भारतीय वन सेवा के अधिकारी रमेश पांडे ने आज सुबह ट्विटर पर एक पहेली शेयर की, जिसने लोगों कंफ्यूज कर दिया. रमेश पांडे ने अपने फॉलोअर्स फोटो में एक फिशिंग कैट को ढूंढने को कहा. उन्होंने बताया कि ऐसी बिल्लियों को बहुत कम देखा जाता है. 

पांडे ने तस्वीर को साझा करते हुए लिखा है, "बिल्ली को फ्रेम में ढूंढें. हालांकि जंगलों में बहुत कम देखी जाती हैं, मछली पकड़ने वाली बिल्लियां जल निकायों के पास रहना पसंद करती हैं.'' उन्होंने बताया कि ये तस्वीर हिमालय की तहलटी के तराई क्षेत्र में क्लिक की गई है. 

वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर के अनुसार, इन बिल्लियों को मछली पकड़ने के लिए गोता लगाने के लिए भी जाना जाता है और सुंदरवन के मैंग्रोव जंगलों या हिमालय की तलहटी जैसे गंगा और ब्रह्मपुत्र नदी घाटियों में पाई जाती हैं.

तस्वीर देखकर बिल्ली को ढूंढें...

कई ट्विटर यूजर्स ने आसानी से बिल्ली को ढूंढ निकाला. लोगों ने जब फोटो को गौर से देखा तो बिल्ली सामने ही नजर आई. लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...

कुछ लोगों ने तस्वीर की खूब तारीफ की...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: