विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2013

पांच लाख रुपये में येरवदा जेल से 'फरार' हो सकता हूं : विधायक गोटे

पांच लाख रुपये में येरवदा जेल से 'फरार' हो सकता हूं : विधायक गोटे
मुंबई: एक विधायक ने राज्य के गृहमंत्री आरआर पाटिल से यह कहकर बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा में खलबली मचा दी कि वह पांच लाख रुपये में पुणे की येरवदा जेल से ‘फरार’ हो सकते हैं।

धुले के विधायक अनिल गोटे ने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि जेलों में क्या होता है। एक जेल में मैं चार साल के लिए था।’’ गोटे करोड़ों रुपये के स्टांप पेपर घोटाले में आरोपी थे और मामले में येरवदा जेल में बंद थे।

गोटे ने पुणे से बीजेपी विधायक माधुरी मिसाल द्वारा प्रश्न काल के दौरान पुणे जेल में कैदियों को मोबाइल फोन और अन्य सुविधाएं अवैध तरीके से उपलब्ध कराए जाने के बारे में पूछने पर यह टिप्पणी की।

पाटिल ने कहा कि जेलों में सीसीटीवी और जैमर लगाने की प्रक्रिया जारी है।

गोटे ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि वह जानते हैं कि जेल की चहारदीवारी के पीछे क्या चलता है।

लोक संग्राम पार्टी के नेता गोटे ने कहा, ‘‘जेलर और पुलिस गिरोहों के पेरोल पर हैं और अपना हिस्सा पाने के लिए कतार लगाते हैं और आप यहां सुरक्षा की बात करते हैं। मुझे पांच लाख रुपये दें, मैं येरवदा जेल से फरार होकर दिखा दूंगा।’’ गोटे ने दावा किया कि जेलर को प्रति माह ‘हफ्ता’ के रूप में 25 हजार रुपये मिलते हैं।

पाटिल ने सहमति जताई कि गोटे द्वारा दी गई सूचना गंभीर प्रकृति की है और इसकी सीआईडी जांच कराने की घोषणा की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई, अनिल गोटे, येरवदा जेल, जेल से फरार, Mumbai, Maharashtra Assembly, Yervada Jail
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com