विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2023

कैब में ही छूट गया था सवारी का मोबाइल, ड्राइवर ने फोन लौटाकर जीता सबका दिल, वायरल हुआ ट्वीट

इस घटना को सैमुअल ने ट्विटर पर मंडल द्वारा फोन लौटाते हुए तस्वीर के साथ शेयर किया था. मंगलवार को पोस्ट किए गए उनके ट्वीट को अब तक 2 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

कैब में ही छूट गया था सवारी का मोबाइल, ड्राइवर ने फोन लौटाकर जीता सबका दिल, वायरल हुआ ट्वीट
कैब में ही छूट गया था सवारी का मोबाइल, ड्राइवर ने फोन लौटाकर जीता सबका दिल

एक कैब ड्राइवर ने एक यात्री का खोया हुआ मोबाइल फोन वापस करके लोगों का दिल जीत लिया. फिटनेस कोच शाजन सैमुअल ने इस घटना को ट्विटर पर शेयर किया. सैमुअल और उनके सहकर्मी विवेक ने देर शाम दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से मेरू कैब बुक की थी. दुर्भाग्य से, विवेक ने अपना फोन कैब में ही छोड़ दिया और उनके पास ड्राइवर का कॉन्टैक्ट नंबर नहीं था.

उन्हें लगा था कि अब उनका फोन उन्हें कभी नहीं, सैमुअल और विवेक को उस समय आश्चर्य हुआ जब कैब ड्राइवर हीरालाल मंडल, खोया हुआ फोन वापस करने के लिए व्यक्तिगत रूप से उनके होटल पहुंचे. ईमानदारी के इस कार्य से सैमुअल प्रभावित हुए और उन्होंने कंपनी से मंडल को एक मूल्यवान संपत्ति के रूप में मान्यता देने का आग्रह किया.

इस घटना को सैमुअल ने ट्विटर पर मंडल द्वारा फोन लौटाते हुए तस्वीर के साथ शेयर किया था. मंगलवार को पोस्ट किए गए उनके ट्वीट को अब तक 2 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, “हमने कल देर शाम दिल्ली हवाई अड्डे पर मेरु कैब बुक की. मेरे सहकर्मी विवेक का फोन कैब में खो गया, हमारे पास ड्राइवर का नंबर नहीं था, हमने सोचा कि हमें फोन कभी वापस नहीं मिलेगा, और हमने उम्मीद छोड़ दी, लेकिन हमें आश्चर्य हुआ, ड्राइवर हीरालाल मंडल फोन लेकर होटल आया. @MeruCabs में हीरालाल जैसे कर्मचारी आपकी कंपनी के लिए एक संपत्ति हैं, हीरालाल ने पहले भी ऐसा किया है, जब किसी विदेशी का बटुआ खो गया था, तो उन्होंने उसे भी वापस कर दिया था. उनके खून में इंसानियत है. कृपया उनका ध्यान रखें.'' 

इंटरनेट ने मंडल की ईमानदारी की सराहना की. "ये आज की दुनिया के रत्न हैं! मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं." एक अन्य यूजर ने इस कार्य की सराहना करते हुए कहा, "इस युग में ऐसी ईमानदारी देखना अच्छा है. दूसरे ने लिखा, अच्छे कार्यों को स्वीकार करना और उनकी सराहना करना अच्छा है." 
 

अमेरिका की Pentagon Building नहीं, बल्कि सूरत की ये बिल्डिंग है दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com