इंटरनेट वो जगह है जहां कब, क्या वायरल हो जाए इस बात का अंदाज़ा किसी को भी नहीं होता. पिछले दिनों इंटरनेट पर 1985 का एक रेस्टोरेंट बिल और 1937 का साइकिल का बिल खूब वायरल हुआ था और लोगों के बीच चर्चा में छाया रहा. अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही बिल फिर से सामने आया है, लेकिन ये बिल साइकिल या रेस्टोरेंट का नहीं है, बल्कि ये बिल बुलेट का है. जिसने 'रॉयल इन फील्ड' बुलेट को पसंद करने वाले लोगों को हैरत में डाल दिया है. आज के दौर में किसी के पास भी बुलेट होना शान की बात समझी जाती है और अब इस मोटरसाइकिल की कीमत भी डेढ़ लाख रुपये से ऊपर ही है. बुलेट चलाने वाले लोग खुद को किसी से कम नहीं समझते. लेकिन, एक जमाना था जब उसकी कीमत केवल 19 हजार रुपये के करीब ही थी.
आप भी ये जानकर हैरान हो रहे होंगे. अगर यकीन न हो तो सोशल मीडिया पर साल 1986 का एक बिल वायरल हो रहा है, जिसमें Bullet 350cc की कीमत मात्र 18,700 रुपये लिखी है. इसे आप खुद देख लीजिए. आपको बता दें, कि वर्तमान में 'बुलेट 350 सीसी' बाइक की शुरुआती कीमत 1.60 लाख रुपये है.
यह बिल 23 जनवरी 1986 का है, जिसे वर्तमान में झारखंड की कोठारी मार्केट में स्थित एक अधिकृत डीलर का बताया जा रहा है. बिल के मुताबिक, उस समय एक 350 सीसी बुलेट मोटरसाइकिल की ऑन रोड कीमत 18800 रुपये थी, जो डिस्काउंट के बाद 18700 रुपये में बेची गई.
बुलेट के बिल की यह फोटो इंस्टाग्राम पेज royalenfield_4567k से 13 दिसंबर को पोस्ट की गई थी. कैप्शन में लिखा था- 1986 में रॉयल इन फील्ड 350सीसी. इस पोस्ट को अबतक 22 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. यूजर्स ने इस पर ढेरों प्रतिक्रिया भी दी है. एक शख्स ने लिखा- इतने में तो अब रिम्स आते हैं. दूसरे यूजर ने लिखा, इतना तो मेरी बाइक एक महीने में तेल पी जाती है. तीसरे यूजर ने लिखा, आज तो इतनी बुलेट की एक महीने की किश्त है. इस पर आपका क्या कहना है? कमेंट सेक्शन में लिखकर बताएं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं