Bull Jumping From Roof: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान कर देने वाली घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांड छत से छलांग लगाते हुए नजर आ रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग चौंक गए हैं और कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि सांड पहले छत पर चढ़ता है और कुछ देर इधर-उधर देखता है, फिर अचानक वह बिना किसी डर के छत से नीचे कूद जाता है. यह दृश्य वाकई काफी हैरान करने वाला है. सोशल मीडिया पर अब लोगों ने इसे लेकर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.
सांड ने छत से लगाई छलांग (Saand Ke Chhat Se Kudne Ka Viral Video)
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सांड छत पर चढ़ने के बाद कुछ देर तक अपनी स्थिति का आकलन करता है, फिर अचानक वह ऊंचाई से नीचे कूद जाता है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे लेकर हैरान करने वाले कमेंट्स किए. एक यूजर ने लिखा, "सांड को देखो, जैसे उसे किसी चीज की चिंता नहीं हो." वहीं दूसरे यूजर ने कहा, "क्या सांड को छत पर चढ़ने की ट्रेनिंग दी गई थी या यह खुद ही आ गया?" कुछ लोग इस वीडियो पर मजाक करते हुए यह भी कह रहे हैं कि सांड की यह कूद किसी फिल्म की स्टंट सीन से कम नहीं लग रही. वहीं, कुछ यूजर्स ने इस पर गंभीरता से ध्यान दिलाया कि जानवरों को इस प्रकार की स्थितियों में डालना उनकी सुरक्षा के लिए खतरनाक हो सकता है.
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
इंटरनेट पर मचा बवाल, जानवरों की सुरक्षा पर सवाल (Bull Jumped From Top Floor Video)
यह वीडियो जहां एक तरफ लोगों द्वारा खूब शेयर किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ यह जानवरों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर रहा है. वीडियो में नीचे खड़े लोग चीखते और चिल्लाते नजर आते हैं, ताकि उनकी आवाज से सांड पीछे हो जाए, लेकिन उसपे इस बात का कोई फर्क नहीं पड़ता. इस दिल तोड़ देने वाले वीडियो ने यूजर्स को हिलाकर रख दिया है.
ये भी पढ़ें:-11 करोड़ की मछली
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं