पानी की ऊंची की टंकी पर अबतक आपने लोगों को चढ़ते जरूर देखा होगा. लेकिन, क्या कभी आपने पानी की टंकी पर किसी बैल को चढ़ते हुए देखा है. जाहिर सी बात है नहीं देखा होगा. लेकिन, हम यहां आपको जो फोटो दिखा रहे हैं इसे देखकर आपको जरूर यकीन हो जाएगा कि बैल भी पानी की टंकी पर चढ़ सकता है और साथ ही इस फोटो को देखकर आपको शोले की फिल्म का एक सीन भी याद आ जाएगा. पानी की टंकी पर चढ़े हुए बैल की एक फोटो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसपर लोग अजीबोगरीब और फनी कमेंट्स कर रहे हैं.
Effect of reading too many motivational tweets !! pic.twitter.com/rK9C2Q9kLX
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) December 30, 2020
Or too many motivated motivators motivating everyone. 😊
— Prashanth Vemuganti (@prashanthpsi) December 30, 2020
Mausi ji ko bulao 🤪
— Sameer Shrivastava (@ChuhaBillii) December 30, 2020
बता दें कि पानी की टंकी पर चढ़े हुए बैल की ये फोटो ट्विटर पर आईएफएस ऑफिसर परवीन कासवान ने शेयर की है और फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है- ‘बहुत से मोटिवेशनल ट्वीट्स पढ़ने का असर.' बस फिर क्या था, इस फोटो के शेयर होते ही अब सोशल मीडिया यूजर्स फोटो पर ढेरों फनी कमेंट्स कर रहे हैं, तो कोई शोले फिल्म के डायलॉग लिख रहा है. आपको याद होगा कि शोले फिल्म के एक सीन में अभिनेता धर्मेंद्र पानी की टंकी पर चढ़कर मौसी से शादी के लिए बसंती का हाथ मांगते है. फिल्म के उसी सीन से लोग बैल की फोटो की तुलना कर रहे हैं और फनी कमेंट्स कर रहे हैं.
Or maybe the effect of watching Sholay. 😅
— Subhagata (@iamsubhagata_10) December 30, 2020
The bull who wanted to marry a cow but her mausi didn't approve his proposal 😊
— Pooja 🇮🇳 (@beyoond_starz) December 30, 2020
Mausi jii!!!! Basanti meri hai 😂😂
— shalina (: (@I_Shalina) December 30, 2020
लोग पर फोटो ऐसे-ऐसे कमेंट्स कर रहे हैं, जिसे पढ़कर आप अपनी हंसी रोक ही नहीं पाएंगे. किसा ने फोटो पर कमेंट किया है, चने के झाड़ पर. तो किसी ने लिखा है, चाचा मेरा लगन धन्नो से होने वाला था, लेकिन बसंती ने इनकार कर दिया. वहीं, एक यूजर ने लिखा है, मौसी जी को बुलाओ. आपको बता दें कि ये फोटो काफी पुरानी है और साल 2016 में वायरल हुई थी. फोटो राजस्थान के चुरू जिले की बताई गई थी, जहां एक बैल 60 फुट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं