Bull Attack in Chhatarpur: राजधानी दिल्ली में सड़क पर घूम रहे सांड ने ऐसा तांडव मचाया कि पूरे इलाके में दहशत फैल गई. वायरल हो रहा यह वीडियो दिल्ली के छतरपुर इलाके का बताया जा रहा है, जहां व्यस्त सड़क पर एक सांड ने बाइक सवार दो लोगों पर हमला बोल दिया, जिसका वीडियो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. इस दौरान जब आसपास के लोग मौके पर बचाने पहुंचे तो उनके भी पसीने छूट गए. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 'एक्सप्लोरिंग_लाइफ_007' नाम के अकाउंट से कुछ दिनों पहले ही पोस्ट किया गया है, जिसे अब तक 22 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.
बाइक वाले के पीछे पड़ा सांड (Bull Pushes Bike Riders)
इस छोटी सी क्लिप की शुरुआत में सांड बाइक सवार के पीछे बैठे व्यक्ति को आक्रामक तरीके से धक्का देता नजर आ रहा है. राहगीरों ने बाइक सवारों की मदद करने के लिए दौड़ लगाई और सांड को हटाने की बढ़चढ़ कर कोशिश की. हालांकि, अगले ही पल सांड के दिशा बदलते ही लोग खुद भी अपनी जान बचाने के लिए उल्टे पैर भागते दिखे.
सांड का वीडियो वायरल (Bull Attack Viral Video)
वीडियो देखकर समझा जा सकता है कि, सड़क के दूसरी तरफ ई-रिक्शा में बैठे एक व्यक्ति ने इस रिकॉर्ड किया है. वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा गया है, "दिल्ली में बस एक सामान्य दिन". वीडियो के दूसरे हिस्से में घटना के बाद सांड को सड़क पर अन्य मवेशियों के साथ शामिल होते हुए दिखाया गया है.
यहां देखें वीडियो
लोगों की अटकी सांसें (Bull Charges at Bike Riders on Busy Road)
सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो पर मजेदार कमेंट्स किए, वहीं कुछ ने चिंता भी जताई है. कई यूजर्स ने बैल की हरकतों को मनोरंजक बताया. एक यूजर ने लिखा, "बाइक सवारों की मदद करने वाला एक दयालु भारतीय प्राणी", जबकि एक अन्य ने मजाक में लिखा, "बाइक सवार धीमी गति से चला रहा था, इसलिए उसने उन्हें तेजी से चलने के लिए प्रेरित किया." वहीं एक यूजर ने चिंता जताते हुए लिखा, ''मुझे तो डर लग रहा था कि कहीं सांड उन्हें चोट न पहुंचा दे.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं