विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2012

बुलंदशहर : सरकारी अस्पताल में स्वीपर और वार्डब्वॉय बने डॉक्टर

बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश): बीमार गरीबों के लिए एक ही सहारा होता है - सरकारी अस्पताल, लेकिन उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के सरकारी अस्पताल अब बीमारों को ज़िन्दगी नहीं, मौत बांट रहे हैं, और यहां के स्वीपर (सफाईकर्मी) और वार्डब्वॉय आजकल डॉक्टरों का भूमिका निभा रहे हैं। बुलंदशहर जिला अस्पताल के ये स्वीपर और वार्डब्वॉय वह सब करते हैं, जिसके लिए इन्हीं अस्पतालों में मोटी पगार पा रहे एमबीबीएस डॉक्टर रखे गए हैं। और इस सच्चाई का सबसे ज़्यादा खतरनाक पहलू यह है कि यह सब अस्पताल के सीएमएस, यानि मुख्य चिकित्साधिकारी, की झंडाबरदारी में ही हो रहा है।

राज्य सरकार जिस अस्पताल पर हर साल सैकड़ों करोड़ रुपये खर्च करती है, उसी में भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी के चलते सीएमएस शिशिर श्रीवास्तव की जानकारी में यहां के एमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों की मौजूदगी में ही सफाई कर्मचारी घायल बच्चों के ज़ख्मों पर टांके लगाता है, और वार्डब्वॉय उन्हें इंजेक्शन लगाता है। मरीजों की जान से खिलवाड़ का यह सिलसिला इस वार्ड में कई महीनों से जारी है।

यही नहीं, इसी जिला अस्पताल के परिसर में सीएमओ, यानि जिले में स्वास्थ्य विभाग के मुखिया, का भी कार्यालय है, लेकिन वह भी लापरवाही में पीछे नहीं हैं। बताया जाता है कि सीएमओ ने कई महीनों से एमरजेंसी वार्ड में कोई दौरा किया ही नहीं है।

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार प्रदेश से झोलाछाप डॉक्टरों का उन्मूलन करने पर तुली है, लेकिन सरकारी अस्पतालों में मरीजों की ज़िन्दगी से खेल रहे इन हाथों और झोलाछाप डॉक्टरों में भला क्या अंतर है। अब सवाल यह है कि जो समाजवादी पार्टी प्रदेश में कानून-व्यवस्था और जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने का नारा लगाकर सत्ता में आई थी, अब उसी के राज में क्या गरीब और बेबस लोग इन बे-पढ़े-लिखे डॉक्टरों के हाथों शिकार होते रहेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
झोलाछाप डॉक्टर, डॉक्टरी सेवाओं में भ्रष्टाचार, चिकित्सा सेवाओं में भ्रष्टाचार, बुलंदशहर जिला अस्पताल, स्वीपर और वार्डब्वॉय बने डॉक्टर, Sweeper Plays Doctor, Bulandshahr District Hospital, Corruption In Medical Services, Corruption In Uttar Pradesh, उत्तर प्रदेश मे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com