विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2012

24 घंटे में इमारत के सात तल तैयार

मोहाली: एक उद्यमी का 48 घंटे में 10 मंजिली इमारत खड़ी करने का सपना पूरा होने की तरफ बढ़ रहा है। 24 घंटे में शुक्रवार को मंजिल का सात तल खड़ा कर लिया गया।

पंजाब के मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने गुरुवार दोपहर को मंजिल का शिलान्यास किया था। भवन निर्माण 4.30 बजे शाम में शुरू हुआ।

उद्यमी हरपाल सिंह ने दावा किया है कि 48 घंटे में 10 मंजिली भवन इंस्टाकॉम तैयार हो जाएगा। वह 1,000 करोड़ रुपये की आधारभूत संरचना कम्पनी के प्रमुख हैं।

चण्डीगढ़ के जेडब्ल्यू मेरियट होटल के मालिक हरपाल सिंह ने यहां कहा, "यह 48 घंटे में तैयार होने वाला देश में अपनी तरह का पहला भवन होगा। भवन के नक्शे को भूकम्प के जोन पांच क्षेत्र के लिए मंजूर किया गया है, जो सबसे खतरनाक क्षेत्र माना जाता है।"

गुरुवार को सिर्फ छह घंटे में तीन मंजिल तैयार हो चुकी थी। निर्माण कार्य में 200 से अधिक कुशल श्रमिक लगे हैं।

सामग्री का निर्माण एक नजदीकी कारखाने में दो महीने से हो रहा था। भवन निर्माण में 200 टन से अधिक इस्पात लग रहा है।
भवन में हालांकि ईंट और रेत का इस्तेमाल नहीं हो रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
खाट ऐसी कि एकसाथ आराम से बैठ सकते हैं 100 लोग, लंबाई-चौड़ाई देख रह जाएंगे दंग, बनाया अनोखा रिकॉर्ड
24 घंटे में इमारत के सात तल तैयार
एक पैर पर किया ऐसा जबरदस्त डांस कि देखने वाले रह गए दंग, चेहरे की मुस्कान देख हर कोई हुआ इंप्रेस
Next Article
एक पैर पर किया ऐसा जबरदस्त डांस कि देखने वाले रह गए दंग, चेहरे की मुस्कान देख हर कोई हुआ इंप्रेस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com