सोशल मीडिया (Social Media) पर भैंस (Buffalo) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. भैंस ने दिमाग लगाकर गले में लगी चेन से छुटकारा पाया. जो कहते हैं, 'अक्ल बड़ी या भैंस' यह वीडियो उनके लिए है, जो मानते हैं की भैंस में अक्ल नहीं होती. भैंस ने दिमाग दौड़ाया और खूंटी में बंधी चेन को बाहर निकाला. आईपीएस ऑफिसर पंकज जैन ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि भैंस खड़ी हुई है और वो खूंटी से बंधा हुआ है. भैंस दिमाग लगाती है और चालाकी से चेन को मुंह से पकड़ती है और खूंटी से बाहर निकाल देती है. आईपीएस ने वीडियो शेयर करते हुए मजेदार कैप्शन दिया है.
आईपीएस ऑफिसर पंकज जैन ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'यह उनके लिए, जो कहते हैं- अक्ल बड़ी या भैंस.'
देखें Video:
For all those , who say - अक्ल बड़ी या भैंस
— Pankaj Nain IPS (@ipspankajnain) February 10, 2021
pic.twitter.com/HqWimNdSmY
इस वीडियो को उन्होंने 10 जनवरी को शेयर किया था, जिसके अब तक 42 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 5 हजार से ज्यादा लाइक्स और 700 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. कमेंट सेक्शन में लोगों ने गजब के रिएक्शन्स दिए...
भैंस में अक्ल बड़ी
— कुलदीप कादयान (@KuldeepKadyan) February 10, 2021
लगता है इस भैंस ने काजू बादाम खाये है इसलिए इसमें अक्ल आ गयी
— आत्मनिर्भर जगीरा (KCK) (@SIMPALPERSON09) February 10, 2021
यह भैंस भी परेशान हो गई थी यह सुन सुनकर की अकल बड़ी या भैंस
— DILIP KUMAR (@dilipkumarsahuG) February 10, 2021
अब तो भैंस ने भी साबित कर दिया । कि अकंल बडी है। ,,,,जय हो
— Raju Singh (@RajuSin49308958) February 11, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं