सफलतापूर्वक दाल और रोटी बनाने के बाद पाकिस्तान में ब्रिटिश उच्चायुक्त थॉमस ड्रियू ने गाजर का हलवा बनाकर अपनी पाक कला का प्रदर्शन किया है. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, ड्रियू ने शनिवार को ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह गाजर का पारंपरिक पकवान बनाते नजर आ रहे हैं.
पादरी के धमाकेदार डांस ने फ्लोर पर लगाई आग, VIDEO हुआ वायरल
उन्होंने लिखा, "खाना बनाने का मेरा दूसरा पाठ, गाजर का हलवा. गाजर से बनने वाला काफी आसान और उतना ही स्वादिष्ट पकवान." उन्होंने 8 सितंबर को अपने 'पाकिस्तानी खाना पकाने के पहले पाठ' के बारे में पोस्ट किया था.
देखें VIDEO:
My second lesson in Pakistani cooking - carrot halwa. گاجر کا حلوہ
— Thomas Drew (@TomDrewUK) September 21, 2019
Easily the most delicious (and most indulgent) dish you can make with carrots. pic.twitter.com/XlBdSuHXOx
अपने द्वारा बनाए गए पकवानों की तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा था, "बाहर मौसम गर्म है, मैं पाकिस्तानी खाना बनाने के अपने पहले पाठ के लिए घर में रुक गया. बुनियादी खानों के साथ शुरुआत हुई, जिसमें मैंने दाल और रोटी बनाई."
Air India Crew होगा शाकाहारी, वित्तीय संकट से निपटने के लिए किया ऐसा
ड्रियू फरवरी 2016 में पाकिस्तान में उच्चायुक्त के तौर पर नियुक्त हुए थे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं