Gardener Grows World Heaviest Cucumber: दुनियाभर में ऐसे कई टैलेंटेड लोग मौजूद हैं, जो कई बार अपने हैरतअंगेज कारनामों से लोगों को चौंका देते हैं. हाल ही में एक ऐसे ही शख्स का एक गजब का कारनामा इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, एक माली ने हाल ही में दुनिया का सबसे भारी खीरा उगाया है, जिसका वजह जानकर यकीनन आपके भी होश उड़ जाएंगे.
दुनिया का सबसे भारी खीरा (World Heaviest Cucumber)
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, इस गार्डनर का नाम विंस सजोडिन बताया जा रहा है, जिन्होंने अपने इस दूसरे रिकॉर्ड तोड़ने वाले कारनामे से लोगों को हैरान कर दिया है. बता दें कि, 2 साल पहले ही विंस सजोडिन ने दुनिया का सबसे भारी मैरो (World's heaviest marrow) विकसित किया था, जिसका वजन 116.4 किलोग्राम था. अब एक बार फिर उन्होंने अपने गजब के कारनामे से लोगों को हैरत में डाल दिया है. दरअसल, इस कारनामे के लिए विंस ने गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड्स का खिताब अपने नाम किया था. बता दें कि, ऐसा कर उन्होंने 2015 में डेविड थॉमस द्वारा बनाए गए वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
यहां देखें पोस्ट
बताया जा रहा है कि, मई में लगाए गए बीज से यह खीरा उगाया गया है, जिसे हर दिन लिक्विड फूड दिया गया है. यही वजह थी कि पत्तियों और फल को बढ़ने में मदद मिलती रही. बता दें कि, विंस यूके नेशनल जायंट वेजीटेबल्स चैंपियनशिप में 'मालवर्न ऑटम शो' खीरे को सबके सामने लाए थे. विंस सजोडिन ने बताया कि, उनका परिवार उन्हें 'विंस द वेज' कहता है.
Vince from Wales has grown the World's Heaviest Cucumber weighing just under 30 pounds @MalvernShows @GWR pic.twitter.com/TpD8mHbwl7
— Kevin Fortey (@GiantVeg) September 22, 2023
इस पर विंस सजोडिन का कहना है कि, 'सब्जियां ताजी हवा के साथ-साथ एक 'सीक्रेट फॉर्मूले' की वजह से इतना बड़ा आकार ले पाती हैं. यह एक बड़ा अचीवमेंट है. मैं आज सुबह पूर्व वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक डेविड थॉमस से बात कर रहा था और वह आश्चर्यचकित था. बीच में तापमान में बदलाव के कारण डर था कि, कहीं खीरा फट ना जाए, लेकिन शुक्र है कि खीरा सुरक्षित रहा.' उन्होंने आगे बताया कि, 'खीरे को जालीदार झूलन खटोले (Hammock) में उगाया गया था, जिससे उसे वजन सहने में मदद मिली.' विंस सजोडिन की मानें तो उन्होंने इसके लिए काफी मेहनत की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं