विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jan 15, 2016

यह फिल्म नहीं सच्चाई है - ब्रिटेन के यह 'विकी डोनर' अब फेसबुक पर बेच रहे हैं स्पर्म

Read Time: 3 mins
यह फिल्म नहीं सच्चाई है - ब्रिटेन के यह 'विकी डोनर' अब फेसबुक पर बेच रहे हैं स्पर्म
बीबीसी न्यूज़ को दिए इंटरव्यू का एक स्क्रीन ग्रैब

बड़े पर्दे पर कुछ सालों पहले फिल्म विकी डोनर ने सबकी तालियां बटोरी थी और अब ब्रिटेन के एक पिता सायमन वॉटसन ने कुछ ऐसा किया जिसे पढ़कर आपको फिल्म का यह टाइटल उन्हें देने का मन कर जाएगा। सायमन दरअसल ब्रिटेन के स्पर्म डोनर हैं जिनके शुक्राणु से 800 बच्चों का जन्म हुआ है। अब वह फेसबुक के माध्य्म से अपने स्पर्म को बेचते हैं।

बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में वॉटसन ने बताया कि वह पिछले 16 सालों से स्पर्म दान कर रहे हैं। वॉटसन कहते हैं मैं एक ऐसा विश्व रिकॉर्ड बनाना चाहता हूं जिसे कोई न तोड़ सके। हफ्ते में एक बार यह काम करता हूं। जितना मुझे याद है अभी तक करीब 800 बार कर चुका हूं और अगले चार साल में मैं इसे 1000 तक पहुंचा देना चाहता हूं। 41 साल के वॉटसन शायद दुनिया के सबसे सक्रिय स्पर्म डोनर में से एक हैं।

'चारों और मेरे बच्चे'
अब इस काम के लिए वॉटसन ने ऑनलाइन रुख अपनाया है और अब उन्हें फेसबुक पर अपने क्लाइंट मिल रहे हैं जिनसे वह करीब 50 हज़ार (50 पाउंड) अपने इस 'जादुई औषधि' के लिए लेते हैं। ज्यादातर ग्राहक उनसे किसी तरह की वंशागत बीमारी के होने का सवाल करते हैं, वहीं वॉटसन हर तीन महीने में अपना नियमित चेकअप करवाते हैं और इसका नतीजा अपने फेसबुक पेज पर डालते हैं। इसके अलावा उनकी टाइमलाइन गर्भवती होने और बच्चे के जन्म की घोषणाओं से भरी मिलेगी।

वॉटसन बड़े गर्व से कहते हैं कि उनके बच्चे स्पेन से लेकर तायवान तक कई देशों में हैं। वॉटसन एक फुल टाइम स्पर्म डोनर हैं और दो शादियों से उनके खुद के तीन बच्चे हैं। अपनी पहली शादी टूटने के बाद ही उन्होंने यह काम शुरू कर दिया था। मीडिया से बातचीत में वॉटसन ने साफ किया कि 'जब तक यह ठीक से चल रहा है, मेरा रुकने का इरादा नहीं है। मेरे बच्चे दुनिया के कोने कोने में है और उनके माता-पिता भी मेरे शुक्रगुज़ार हैं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
ऑटो वाले ने सरपट भगाया उल्टा ऑटो, देख हक्के-बक्के रह गए लोग, बोले- मान गए जनाब
यह फिल्म नहीं सच्चाई है - ब्रिटेन के यह 'विकी डोनर' अब फेसबुक पर बेच रहे हैं स्पर्म
महिला ने घर के बाहर Microwave का किया ऐसा इस्तेमाल, देखते ही देखते वायरल हो गया जुगाड़
Next Article
महिला ने घर के बाहर Microwave का किया ऐसा इस्तेमाल, देखते ही देखते वायरल हो गया जुगाड़
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;