विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2016

ब्रिटेन के किसान ने 23 किलोग्राम की बंदगोभी उगाकर बनाया विश्व रिकॉर्ड

ब्रिटेन के किसान ने 23 किलोग्राम की बंदगोभी उगाकर बनाया विश्व रिकॉर्ड
प्रतीकात्मक फोटो
लंदन: इंग्लैंड के कॉर्नवॉल में बड़ी सब्जियों का उत्पादन करने वाले डेविड थॉमस ने दुनिया की सबसे भारी लाल बंदगोभी का उत्पादन कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है. थॉमस की 23.2 किलोग्राम की लाल गोभी ने इंग्लैंड में ही 1925 में उत्पादित 19.05 किलोग्राम वजनी लाल गोभी का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

वॉस्टरशायर में इस सप्ताहंत आयोजित माल्वर्न ऑटम शो के दौरान यूके नेशनल जाइंट वेजीटेबल्स चैंपियनशिप के निर्णायकों ने इस विश्व रिकॉर्ड की पुष्टि की. यह चैंपियन उत्पादक पिछले 15 सालों से सब्जियों की खेती कर रहे हैं. उन्होंने स्थानीय मीडिया को बताया कि वह अपने नवीनतम रिकॉर्ड पर बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं.

डेविड ने बताया, "मेरे पास बड़ी सब्जियों का उत्पादन करने का कोई बड़ा रहस्य नहीं है. आपको इसके लिए केवल सही बीज, उपयुक्त स्थान, अच्छी मिट्टी और थोड़ी सी किस्मत की आवश्यकता होती है."

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सबसे भारी बंदगोभी, विश्व रिकॉर्ड, ब्रिटेन का किसान, इंग्लैंड, Heaviest Cabbage, World Recrord, British Farmer, England
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com