लंदन:
ब्रिटेन का सबसे छोटा चिहुआहुआ नस्ल का पालतू कुत्ता महज तीन इंच लंबा है। यह इतना छोटा है कि अपनी मालकिन की हथेली में पूरी तरह समा जाता है और इसका वजन चीनी के थैले से भी हल्का है।
14 हफ्ता के इस पालतू कुत्ते का नाम डिज़्नी है। इसका जन्म इस साल जनवरी में हुआ था, लेकिन जन्म के आठवें हफ्ते के बाद उसका वजन और आकार बढ़ा ही नहीं।
मिरर की खबर के मुताबिक, डिज़्नी का वजन महज 405 ग्राम है, जो कि चीनी के एक थैले से भी हल्का है।
इस कुत्ते की मालकिन नैटली वेंस को अपने इस छोटे से पालतू कुत्ते को वेस्ट मिडलेंड्स स्थित अपने घर में दूसरे पालतू कुत्तों से दूर रखना पड़ता है, ताकि वह उसे गलती से खिलौना ना समझ बैठें।
हालांकि नैटली की पालतू बिल्ली किएरा के साथ डिज़्नी की अच्छी दोस्ती हो रखी है।
खबर के मुताबिक, अगर डिज़्नी इसी रफ्तार से बढ़ता है, तो यह नन्हा कुत्ता गिनीज़ बुक में अपना नाम दर्ज करा सकता है।
14 हफ्ता के इस पालतू कुत्ते का नाम डिज़्नी है। इसका जन्म इस साल जनवरी में हुआ था, लेकिन जन्म के आठवें हफ्ते के बाद उसका वजन और आकार बढ़ा ही नहीं।
मिरर की खबर के मुताबिक, डिज़्नी का वजन महज 405 ग्राम है, जो कि चीनी के एक थैले से भी हल्का है।
इस कुत्ते की मालकिन नैटली वेंस को अपने इस छोटे से पालतू कुत्ते को वेस्ट मिडलेंड्स स्थित अपने घर में दूसरे पालतू कुत्तों से दूर रखना पड़ता है, ताकि वह उसे गलती से खिलौना ना समझ बैठें।
हालांकि नैटली की पालतू बिल्ली किएरा के साथ डिज़्नी की अच्छी दोस्ती हो रखी है।
खबर के मुताबिक, अगर डिज़्नी इसी रफ्तार से बढ़ता है, तो यह नन्हा कुत्ता गिनीज़ बुक में अपना नाम दर्ज करा सकता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ब्रिटेन का सबसे छोटा कुत्ता, डिज़्नी, Britain Smallest Dog, Disney, Natalie Vanes, डिज्नी, नैटली वेंस