
90 के दशक में बॉलीवुड ने हमें कुछ ऐसी अभिनेत्रियां दी हैं, जिनका जादू आज भी कायम है. भले ही आज वे फिल्मों कम दिखाई देती हों, लेकिन उनके चाहने वालों की कमी नहीं है. इन अभिनेत्रियों के खूबसूरती चर्चे आज भी होते हैं. ऐसे में जरा सोचकर देखिए अगर 90's की ये सभी खूबसूरत अभिनेत्रियां अगर डिज्नी प्रिंसेस होतीं तो कैसी दिखतीं. दरअसल इसका AI वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन, प्रीति जिंटा, महिमा चौधरी, शिल्पा शेट्टी जैसी बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियां शामिल हैं.
सोशल मीडिया पर इस शख्स ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा '90s Bollywood actresses as Disney Princess' यानी 90 के दशक की बॉलीवुड एक्ट्रेसेस डिज्नी राजकुमारी के रूप में इस तरह दिखेंगी. वीडियो देखने से लग रहा है कि इसे बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद ली गई है.
'सिंड्रेला' बनीं ऐश्वर्या को देख फैंस बोले- ओह माय गॉड
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो की शुरुआत सबसे पहले जूही चावला से होती है, जिसमें उन्हें Merida के किरदार में दिखाया गया है. वहीं वीडियो में आगे प्रीति जिंटा को स्नो व्हाइट, शिल्पा शेट्टी को राया, महिमा चौधरी को बेले (Belle), रविना टंडन को मोहना (Moana), काजोल को टियाना (Tiana), अमिषा पटेल को Rapunzel, माधुरी दीक्षित को प्रिंसेज ओरोरा, सोनाली बेंद्रे को Pocahonts, दिया मिर्जा को जैस्मिन के किरदार में दिखाया गया है. लेकिन सबकी नजरें सिंड्रेला बनीं ऐश्वर्या राय पर जाकर रुक गई हैं. सिंड्रेला के किरदार में ऐश्वर्या इतनी परफेक्ट लग रही हैं कि लोग उनकी तारीफ करते नही थक रहे.
लोगों को पसंद आए प्रिंसेस के लुक
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी व्यूज मिल रहे हैं. लोगों को 90 के दशक की सभी अभिनेत्रियों का प्रिंसेस लुक काफी पसंद आ रहा है. ऐसे में उन्होंने अपने रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, '90 के दशक की सभी अभिनेत्रियों का 'डिज्नी प्रिंसेस लुक एक नंबर का है', दूसरे यूजर ने लिखा, 'डिज्नी प्रिंसेस लुक इतना शानदार है कि ऐसा लग रही है ये असली कास्ट है', तीसरे यूजर ने लिखा, ऐश्वर्या राय, दिया मिर्जा और अमीषा पटेल का डिज्नी प्रिंसेस ने मेरा दिल जीत लिया है', वहीं कई यूजर्स ने लिखा, 'ओह माय गॉड ऐश्वर्या सिंड्रेला के लुक में कितनी कमाल की लग रही हैं'.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं