विज्ञापन

दुल्हन की अनोखी डिमांड, ब्राइड्समेड्स को भरने होंगे 70,000, सहेली ने कहा- इतना पैसा नहीं दे सकती

Bridesmaid Budget: सोचिए क्या हो जब अपने ही दोस्त का ब्राइड्समेड बनने के चक्कर में आपको अच्छा खासा खर्च उठाना पड़ जाए. पढ़ें आखिर क्या है पूरा माजरा.

दुल्हन की अनोखी डिमांड, ब्राइड्समेड्स को भरने होंगे 70,000, सहेली ने कहा- इतना पैसा नहीं दे सकती
दुल्हन ने अपनी सहेली से ब्राइड्समेड बनाने के लिए मांगे 70 हजार, मना करने पर किया ये काम

Woman Refuses to Pay RS 70,000 Bridesmaid Fee: शादी में करीबी दोस्त का ब्राइड्समेड बनना गर्व की बात होती है, लेकिन जब इसके लिए 70,000 का भारी-भरकम खर्च उठाने को कहा जाए, तो कोई भी सोच में पड़ सकता है. ऐसा ही कुछ हुआ एक महिला के साथ, जिसने अपनी बचपन की दोस्त मेगन की शादी में ब्राइड्समेड बनने का न्योता तो खुशी-खुशी स्वीकार किया, लेकिन जब खर्चों की लिस्ट सामने आई, तो उसे पीछे हटना पड़ा.  

ब्राइड्समेड पैकेज में छिपी थी खर्चों की लिस्ट (Wedding Expenses)

पहले तो यह महिला बेहद खुश थी कि उसे अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में खास भूमिका निभाने का मौका मिला, लेकिन कुछ हफ्तों बाद उसे एक ईमेल मिला, जिसमें एक स्प्रेडशीट के जरिए सभी खर्चों की जानकारी दी गई थी.  

इस सूची में शामिल थे:- (Shocking Wedding Costs)

  • ब्राइड्समेड ड्रेस.
  • हेयर और मेकअप.
  • दुल्हन के लिए उपहार. 
  • बैचलरेट पार्टी के लिए एडवांस. 
  • अन्य अप्रत्याशित खर्च. 

70,000 रुपये खर्च करना हुआ भारी (financial pressures of weddings)  

महिला ने जब सभी खर्चों को जोड़ा, तो यह 70,000 तक पहुंच गया. उसने मेगन से कहा कि वह इतने बड़े खर्च को वहन नहीं कर सकती, क्योंकि वह स्टूडेंट लोन चुकाने और बचत करने में लगी है. हालांकि, मेगन ने कोई रियायत देने से इनकार कर दिया और कहा कि ये आधुनिक शादियों के लिए सामान्य खर्च हैं. उसने अपनी पोस्ट में लिखा, अगर तुम मेरी शादी का खर्च नहीं उठा सकती, तो मैं तुम्हें मजबूर नहीं करूंगी, लेकिन मैं सभी के लिए प्लान नहीं बदल सकती.  

AITAH for refusing to attend my best friend's wedding because she's charging me to be her bridesmaid?
byu/WhisperingMysticChs inAITAH

सोशल मीडिया पर भड़के लोग (Is This a Wedding or a Business?)

यह मामला सोशल मीडिया पर छा गया और नेटिज़न्स ने मेगन की जमकर आलोचना की. एक यूजर ने लिखा, अगर कोई अफोर्ड नहीं कर सकता, तो नहीं कर सकता. उसे सिर्फ 'धन्यवाद' कहकर इनकार करने का हक है. दूसरे यूजर ने मेगन को 'ब्राइडज़िला' बताते हुए लिखा, अगर वह सच्ची दोस्त होती, तो समझती कि इतनी बड़ी रकम मांगना गलत है. वह हर ब्राइड्समेड से 70,000 मांग रही है. यह दोस्ती नहीं है. लोगों का मानना है कि दोस्ती में समझदारी और सहानुभूति होनी चाहिए, न कि खर्चों का बोझ. 

ये भी पढ़ें:- सोने की मुर्गी से कम नहीं है ये भैंस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: