सोशल मीडिया पर एक दूल्हे की शादी का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दुल्हन के माता-पिता को शादी के दिन दूल्हे के लिए सिगरेट (cigarette) जलाकर उसका स्वागत करते हुए दिखाया गया है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर ब्लॉगर जूही के पटेल ने शेयर किया है. इसके 5.7 मिलियन व्यूज हैं.
वायरल वीडियो में दूल्हे को सोफे पर बैठा दिखाया गया है और उसके ससुर और सास उसके लिए सिगरेट जला रहे हैं. जूही एक शादी में मेहमान थी जहां उसने यह देखा. उन्होंने लिखा, "अभी-अभी एक नई शादी की परंपरा देखी गई है जिसमें सास दूल्हे का स्वागत मिठाई के साथ बीड़ी और पान के साथ करती हैं."
बाद में उन्होंने एक डिस्क्लेमर जोड़ा जिसमें लिखा था, “यह दक्षिण गुजरात के कुछ गांवों में एक पुरानी परंपरा है. वह स्मोकिंग भी नहीं करते हैं, वीडियो में आप देख सकते हैं कि उन्होंने सिगरेट भी नहीं जलाई, सिर्फ रसम के लिए उन्होंने ये किया. बस हंसो और इसे अनदेखा करो इससे नाराज होने की जरूरत नहीं है.”
देखें Video:
लोगों ने इस वीडियो को बड़ी हैरानी के साथ देखा. उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा था कि ऐसी कोई परंपरा होती है. अन्य ने लिखा कि बिहार और ओडिशा में भी इस तरह की रस्में प्रचलित हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं