विज्ञापन

सात फेरों के बाद दुल्हन ने सबके सामने दूल्हे से पूछ डाली ऐसी बात, सुनकर हक्के-बक्के रह गए मेहमान, मज़ेदार Video वायरल

कैसा हो शादी होने के बाद आपका पार्टनर आपसे पूछे आप उनसे प्यार करते हैं या नहीं. यकीनन आपको भी अजीब लगेगा, लेकिन एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सात फेरों के बाद दुल्हन ने सबके सामने दूल्हे से पूछ डाली ऐसी बात, सुनकर हक्के-बक्के रह गए मेहमान, मज़ेदार Video वायरल
शादी के दौरान दुल्हन ने ऐसे पूछी दिल की बात, हंसी नहीं रोक पाए लोग

एक लड़का और लड़की जब भी लंबे समय से एक रिश्ते में होते हैं, तो उनका सपना होता है कि एक दिन वे दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंध जाएं. जिसके लिए ना जाने कितने जतन करने पड़ जाते हैं. जब दो प्यार करने वाले शादी के बंधन में बंधते हैं, तो शादी में आए सभी रिश्तेदारों और दोस्तों को लगता है कि इन दोनों में बेहद प्रेम है, लेकिन क्या हो अगर सात फेरे लेने के बाद आपकी पत्नी आपसे उन्हीं रिश्तेदारों के सामने पूछे कि आप उनसे प्यार करते हैं या नहीं. यकीनन आप भी सोच में पड़ जाएंगे और हैरानी के साथ अपनी पत्नी को देखेंगे.

बता दें, एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है, जिसमें शादी होने के बाद एक नई नवेली दुल्हन अपने पति से पूछती हैं, "Do you love me", जिसके बाद शादी में शामिल हुए सभी दोस्त- रिश्तेदार और पति हैरान हो जाते हैं.

बता दें, जब नई नवेली दुल्हन अपने पति से पूछती है, कि वह उनसे प्यार करता है, तो इस पर पति का जवाब काफी मजेदार होता है, जिसे सुनते ही शादी में शामिल हुए मेहमान हंसने लगते हैं. दरअसल पति जवाब देते हुए कहता है, "शर्म कर ले, फेरे हो चुके हैं",  वहीं वीडियो में रिश्तेदार भी कह रहे हैं, कि, 'शादी हो गई है और क्या चाहिए". हालांकि नई नवेली दुल्हन फिर से अपने पति से पूछती है, "क्या आप मुझसे प्यार करते हैं", जिसके बाद पति दोनों हाथ जोड़ लेता है"

देखें Video:
 

बता दें, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ये मजेदार वीडियो दो दिन पहले शेयर किया गया था, जिसमें अब तक 559,408 लाइक्स आ गए हैं.  वीडियो मेकअप आर्टिस्ट Kanku Vyas MUA ने शेयर किया है.

वायरल होती है ब्राइड्स की फनी वीडियो

सोशल मीडिया पर आपको कई खूबसूरत ब्राइड्स की मजेदार वीडियो दिख जाएंगी. जो इंटरनेट पर खूब पसंद की जाती है. बता दें, हाल ही में एक ब्राइड की वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें वह डीजे से गाना चलाने के लिए कह रही थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। उन्होंने कहा था, 'ओह डीजे मेरा गाना चला दे, पूरी एंट्री की बैंड बजा कर रख दी'.

ये Video भी देखें:







 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com