Can You Crack The Code And Open This Lock: लाइफ की मोनोटोनी दूर करने के लिए पजल और ब्रेन टीजर लोगों को खूब पसंद आते हैं. ये न सिर्फ चुटकी में रूटीन लाइफ की बोरियत को दूर कर सकते हैं, बल्कि इनसे जुड़ी चुनौतियां दिमाग के पुर्जे हिला सकती हैं, जिससे दिल और दिमाग एक नए जोश से भर उठता है. अगर आप भी ऐसी ही किसी ब्रेन को चार्ज करने वाली पज़ल की तलाश में हैं, तो हमारे पास आपके लिए एक जबरदस्त ब्रेन टीज़र है, तो दिमाग पर जोर डालिए और बताइए क्या आप इस कोड को क्रैक कर सकते हैं?
इस लॉक को खोले तो मानें
मोबाइल एप्लीकेशन डेपलवमेंट से जुड़ी ऐपसर्कल कंपनी के सीईओ और को-फाउंडर Tansu Yegen ने इस ब्रेन टीज़र को ट्विटर पर शेयर किया है. इस माइंड ब्लोइंग ब्रेन टीजर के साथ उन्होंने लिखा है, 'क्या आप अब भी कोड क्रैक कर सकते हैं.' ब्रेन टीज़र में एक लॉक है, जिसे केवल चार अंकों के कोड से खोला जा सकता है. कोड को क्रैक करने के लिए, ब्रेन टीज़र के दाईं ओर दिए गए क्लू का यूज करना है.
यहां देखें पोस्ट
Can you still crack the code pic.twitter.com/saqSeahfId
— Tansu YEĞEN (@TansuYegen) July 15, 2023
कोड क्रैक करने के लिए क्लू
नंबर 9,2,8,5 में से केवल एक सही है, लेकिन गलत जगह पर है. उसके बाद चार नंबर 1,9,3,7 में दो नंबर कोड का हिस्सा हैं, लेकिन गलत प्लेस पर हैं. तीसरी लाइन में नंबर 5,2,0,1 हैं, लेकिन उनमें से केवल एक ही सही है और वह सही स्थान पर है. चौथी लाइन में 6,5,0,7 नंबर में कोई भी सही नहीं है. अंत में अंतिम पंक्ति 8,5,2,4 में दो सही नंबर हैं, लेकिन गलत जगह पर हैं.
अपने अपने तरीके से लोग बता रहे है आंसर
Tansu Yegen ने इस ब्रेन टीज़र को 15 जुलाई को शेयर किया था, तब से इसे पांच लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. अधिकतर लोगों ने कमेंट में सीधे 3841 लिखा है, जबकि कुछ लोगों ने इसे 4891 बताया है. एक ट्विटर यूजर ने एक्सप्लेन करते हुए बताया कि, एक अंक सही है और सही जगह पर है, इसलिए फर्स्ट अंक है 2 है. एक अंक सही है, लेकिन गलत जगह पर है, इसलिए दूसरा अंक 6 है. दो अंक सही हैं, लेकिन गलत जगह पर है, इसलिए तीसरा अंक 0 है, यानि की कोड 260 होगा. एक अन्य ने कहा, 'मैं 2491 कहूंगा.' तीसरे ने कहा, '3841 या 4891 दोनों शर्तों का पालन करते लग रहे हैं.'
ये भी देखें- कैटरीना कैफ-विक्की कौशल और सोनम कपूर को एयरपोर्ट पर किया गया स्पॉट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं