विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2015

ब्रेन डेड युवक ने पांच लोगों को दी नई जिन्दगी

ब्रेन डेड युवक ने पांच लोगों को दी नई जिन्दगी
प्रतीकात्मक तस्वीर
राजकोट: दिमागी रूप से मृत घोषित किए गए मुंबई निवासी 22 वर्षीय एक युवक ने पांच लोगों को नई जिन्दगी दी है, क्योंकि उसकी दो आंखें, दो गुर्दे और यकृत (लिवर) इन लोगों को दान में मिले हैं।

इस युवक को शहर के एनएम विरानी वाकहार्ट अस्पताल में दिमागी रूप से मृत घोषित किया गया था।

अस्पताल के प्रबंधक मनहर मजीठिया ने कहा कि पांच लोगों को नई जिन्दगी मिली है, क्योंकि मुंबई निवासी लोमेश पटेल के दो गुर्दे, दो आंखें (कॉर्निया) और लिवर उन पांच लोगों को दान किए गए हैं।

मुंबई का पोवई निवासी लोमेश पटेल 19 अप्रैल को कच्छ जिले के गांधीधाम नगर में एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने गया था, जहां वह दुर्घटना का शिकार हो गया था।

मजीठिया ने कहा, 'लोमेश के मस्तिष्क में गंभीर चोट आई और उसे गांधीधाम अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हमारे अस्पताल में लाया गया।' उन्होंने कहा, 'राजकोट अस्पताल में तीन दिन के इलाज के बाद लोमेश को 28 अप्रैल को दिमागी रूप से मृत घोषित कर दिया गया।'

लोमेश के पिता करमनाभाई पटेल मुंबई से राजकोट पहुंचे और वह अपने बेटे के अंगों को दान करने पर सहमत हो गए। मजीठिया ने बताया कि बाद में उसके अंग पांच जरूरतमंद लोगों को सफलतापूर्वक प्रत्यारोपित कर दिए गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रेन डेड व्यक्ति के अंग दान, लोमेश पटेल, ब्रेन डेड युवक, Brain Dead Youth, Lomesh Patel, Organs Donation
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com