
Boy Sleeping on Train Gate: रेल मुसाफिरों का हाल इन दिनों बहुत कुछ बयां कर रहा है. सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल एक वीडियो को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, भीड़ और सीट की कमी होती है तो लोग जान की बाज़ी भी लगा देते हैं. इंटरनेट पर तेजी से फैलते इस वीडियो में दिख रहा है एक युवक, जो भीड़-भाड़ और सीट की कमी के चलते पटरी के पास खुले दरवाज़े यानी गेट पर लेटा हुआ है और गहरी नींद सो रहा है, वो भी बिना किसी सुरक्षा के. इस ट्रेन की पहचान विक्रमशिला एक्सप्रेस के रूप में की गई है, जो दैनिक रूप से भागलपुर और दिल्ली (आनंद विहार) के बीच लगभग 19 घंटे की यात्रा पूरी करती है.
सोशल मीडिया पर एक चौंका देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक चलती ट्रेन के गेट पर सोता हुआ नजर आ रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो विक्रमशिला एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12368) का है, जो दिल्ली से बिहार जाती है. वीडियो में युवक जान जोखिम में डालकर ट्रेन के दरवाजे के ऊपर गहरी नींद में सोया हुआ है और जरा सी हलचल होने पर उसके गिरने की भी संभावना दिख रही है.
यहां देखें वीडियो
यह वीडियो इस बात की ओर इशारा करता है कि भारतीय रेलवे में खासकर जनरल कोच की हालत कितनी बदतर हो चुकी है. जनरल डिब्बों में भीड़ इतनी ज्यादा होती है कि न बैठने की जगह मिलती है, न खड़े होने की. कई बार यात्री मजबूरी में गेट या टॉयलेट के पास बैठने या खड़े होने को मजबूर होते हैं, लेकिन इस युवक का गेट पर सोना लापरवाही की पराकाष्ठा मानी जा रही है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर @abhii\_kkashyap ने पोस्ट किया है और इसे अब तक 4 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. किसी ने इसे नींद के लिए समर्पण बताया तो किसी ने भारतीय रेलवे की दुर्दशा पर सवाल उठाए.
एक यूजर ने मजाकिया अंदाज़ में लिखा, नींद से कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं. वहीं दूसरे ने चिंता जताते हुए कहा, भारतीय रेलवे की हालत सुधरने का नाम नहीं ले रही. तीसरे यूजर ने लिखा, ऐसा लग रहा है जैसे जनरल बोगी नहीं, कोई जानवरों की ट्रॉली हो. यह घटना भारतीय रेलवे के उस पहलू को उजागर करती है जिसे अक्सर अनदेखा कर दिया जाता है. जनरल कोच में बढ़ती भीड़ और सुरक्षा की अनदेखी. ये वीडियो दर्शाता है कि रेलवे को ना सिर्फ डिब्बों की संख्या बढ़ानी चाहिए, बल्कि ऐसे यात्रियों पर सख्त कार्रवाई भी करनी चाहिए जो अपनी और दूसरों की जान खतरे में डालते हैं.
ये भी पढ़ें:-क्या आप जानते हैं बिना खून पिए कितने दिन जिंदा रहते हैं मच्छर? जवाब चौंका देगा!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं