स्कूल की यादें कभी दिमाग से नहीं जाती. चाहे वो टीचर की डांट हो या उनकी सिखाई हुई बातें. स्कूल छूटने और अपनी-अपनी लाइफ में बिज़ी होने के बाद हमें ऐसा लगता है कि हमारे टीचर हमें भूल चुके होंगे. लेकिन रोहन भसीन के साथ ऐसा मज़ेदार किस्सा हुआ कि वो खुद भी हैरान रह गए.
दरअसल, 30 साल पहले 3 साल के रोहन भसीन से जब टीचर ने उसका नाम पूछा तो जवाब मिला - 'कैप्टन रोहन भसीन'. तब टीचर ने ऐसा सोचा भी नहीं था एक दिन रोहन वाकई में कैप्टन बन जाएगा और टीचर उसी के प्लेन में बैठेंगी.
भारत के इस शहर में लोगों की सैलरी बढ़ती है सबसे तेज़, दुनिया में तीसरे नंबर पर
सुधा सत्यन नाम की ये टीचर दिल्ली से शिकागो जाने वाली फ्लाइट में बैठी हुई थीं. उन्होंने अनाउंसमेंट में पायलेट का नाम सुना. फिर उन्होंने एयर-होस्टेज़ से रिक्वेस्ट की, कि उन्हें एक बार कैप्टन से मिलने दिया जाए. क्योंकि वो शायद उनका प्ले स्कूल का स्टूडेंट रोहन भसीन ही है, जिसने 3 साल की उम्र में अपना परिचय देते हुए खुद को 'कैप्टन' कहा था.
कैप्टन जैसे कॉकपिट से बाहर आया तो अपनी टीचर को देख इमोशन रोक नही पाया. वहीं, टीचर भी अपने प्ले स्कूल स्टूडेंट को देख भावुक हो गईं.
इस मूमेंट की तस्वीर क्लिक की गई और कैप्टन रोहन भसीन की मां निवेदिता भसीन ने इस खबसूरत फोटो के साथ बचपन की तस्वीर को जोड़ा और ट्वीटर पर पोस्ट कर दिया.
#WarmsTheCocklesOfMyHeart....
— Nivedita Bhasin (@nivedita_bhasin) March 24, 2019
During Playschool admission, the teacher asked my son his name.
Nonchalantly he answered, "Capt Rohan Bhasin".
And he was just 3.
And today, the same teacher was enroute to Chicago.
And he was indeed the Captain. #StudentTeacherReunion pic.twitter.com/nGAqZSKUnF
ये फोटो ट्वीटर पर भी लोगों को बहुत पसंद आई...
Wow that's great amazing and that he knew at 3 what career path he wanted too. I still don't know and I'm nearly retirement age LOL
— Scarfie (@Scarfie1) March 26, 2019
Just imagine that moment when she hears “Capt Rohan Bhasin” Your son must have been thrilled. Indeed #WarmsTheCocklesOfMyHeart .
— Louvina Andrade (@LouvinaA) March 25, 2019
This is really brought tears ...,Thanks for sharing such a beautiful thing.
— Nandan Singh Basera (@nandan_basera) March 26, 2019
Thats very lovely, best moment for a teacher to see her student reached his goal...truely amazing
— Jitendra Bhavsar (@jitu_bhavsar) March 26, 2019