
Boys Fun At Pool Video: कहते हैं जवानी के दिनों में दोस्तों संग मौज-मस्ती नहीं की तो समझो कुछ नहीं किया. यही वो पल हैं, जो शादी होने के बाद बिजी जिंदगी में याद आते हैं. दोस्तों के साथ ट्रिप पर जाना, थिएटर्स में फिल्में देखना, स्कूल और कॉलेज के दिनों में नुक्कड़ वाली शॉप से चाय पीना. यही वो यादें हैं, जो इंसान के लिए अमर हो जाती हैं. इन पलों को याद कर दिल एक बार फिर ऐसे ही पलों को जीने की कामना करने लगता है, लेकिन जिंदगी की भागदौड़ ने इंसान से उसके सारे सुख-चैन छीन लिए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखने के बाद आपका दिल भी फिर से मस्ती करने को करेगा. इस वीडियो में यार-दोस्तों की मंडली पूल किनारे मस्ती करती दिखाई दे रही है, तभी कुछ ऐसा होता है, जो हैरान कर देने वाला है. इस वीडियो को देखकर जहां कुछ लोग दंग हैं, वहीं कुछ लोग भर-भर के मौज लेते हुए ठहाके लगा रहे हैं.
पूल पर बॉयज की कूल मस्ती (Boys Fun At Pool Video)
पूल पर मौजूद दोस्तों की इस टोली के सामने एक बच्चा आता है और फनी अंदाज पूल में छलांग लगाता है. इसके बाद दोस्तों के बीच खड़ा एक नौजवान भी बेहद फनी अंदाज में उसी बच्चे की नजर उतारते हुए चलता हुआ दिखाई देता है, इससे पहले कि वो पूल में छलांग लगाता, उसका पैर फिसल जाता है और वो मुंह के बल टाइल्स से बने फर्श पर जा गिरता है, लेकिन यह नौजवान उठता है और फिर बैठे-बैठे ही पूल में कूद जाता है. इस वाकया को देख इस नौजवान के दोस्त फ्लोर पर लेट-लेट कर जोर-जोर से ठहाके लगाते हैं और वहीं पूल किनारे खड़ी महिलाएं भी इस नौजवान की गुगली होने पर जोरों से हंसती दिखाई देती हैं.
यहां देखें वीडियो
यूजर्स ने लड़के की चुटकी ( Boys Pool Viral Video)
इस वीडियो में बॉयज की मस्ती देख लोग भी एन्जॉय कर रहे हैं. लोगों को इस वीडियो में उस लड़के के गिरने पर ज्यादा हंसी आ रही है, जो ज्यादा ही फन कर रहा था. इस पर एक यूजर ने लिखा है, 'भाई को ज्यादा मस्ती भारी पड़ गई. दूसरा यूजर लिखता है, 'किसी का मजाक बनाने पर ऐसा ही होता है'. तीसरा यूजर लिखता है, 'भाई के तो घुटने टूट गए, अब आगे से ऐसा करने से पहले सौ बार सोचेगा'. चौथा यूजर लिखता है, 'हर जगह मस्ती का अलग लेवल होता है, लेकिन इसने कुछ ज्यादा ही कर दिया'. अब इस वीडियो पर लोग इस लड़के की मस्ती पर ऐसे ही चुटकी ले रहे हैं.
ये भी देखेंः- बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं