
बॉलीवुड स्टार वरुण धवन और WWE स्टार ट्रिपल एच जिनका मैच जिंदर महल से होगा.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
9 दिसंबर को भारत में होगा WWE का आयोजन.
जिंदर महल की होगी सुपरस्टार ट्रिपल एच से फाइट.
बॉलीवुड स्टार वरुण धवन ने वीडियो शेयर कर किया प्रमोट.
पढ़ें- रेसलर का खुलासा: 'अब तक बना चुका हूं 10 हजार महिलाओं से संबंध' जानिए और क्या बोला...
@WWE @WWERomanReigns @WWERollins @JinderMahal @TripleH the wwe is live in india in delhi on dec 9 th book your tickets nowwwwww pic.twitter.com/CidGxj0vOY
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) November 30, 2017
वरुण ने किया ये ट्वीट
बॉलीवुड स्टार वरुण धवन ने ट्विटर के जरिए WWE को प्रमोट किया है. उन्होंने आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि इवेंट 9 दिसंबर को दिल्ली में होगा और जिंदर महल का मुकाबला ट्रिपल एच से होगा. सेथ रोलिंस को टैग करते हुए उन्होंने बताया कि वो उनके कितने बड़े फैन हैं. बता दें, वरुण धवन WWE के बहुत बड़े फैन हैं. कपिल शर्मा के शो में उन्होंने WWE की दीवानगी जाहिर की थी और सुपरस्टार रॉक का फैन बताया था.
पढ़ें- इन WWE रेसलर की कमाई जानकर हो जाएंगे आप भी Shocked
See?? Varun gets it! @WWEIndia, The Shield is coming baby, so let’s burn it down! https://t.co/8dbIGQc1gk
— Seth Rollins (@WWERollins) November 30, 2017
सेथ रोलिंस ने दिया ये जवाब
सेथ रोलिंस में जवाब में कहा कि देखिए वरुण धवन समझ गए. इस बार शील्ड का भी धमाका देखने को मिलेगा. बता दें, सेथ रोलिंस भी भारत में इवेंट से एक्साइटिड हैं. कंपनी WWE को भारत में हिट करना चाहती है. वो हर तरीके से WWE को प्रमोट कर रही है. ऐसे में ट्रिपल एच पहले भी भारत में इवेंट को प्रमोट करने आ चुका हैं.
पढ़ें- विराट कोहली का फैन हुआ WWE का ये रेसलर, इस वजह से सीखना चाहता है क्रिकेट
9 दिसंबर को होगा आयोजन
WWE भारत में 9 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा. ये इवेंट दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में होगा. इस स्टेडियम में 20 हजार लोग आराम से बैठकर मैच देख सकते हैं. इसलिए कंपनी ने इस स्टेडियम को चुना है. भारत में सभी जिंदर महल और ट्रिपल एच की फाइट को लेकर काफी एक्साइटिड हैं.
देखें वीडियो: WWE में पहुंचा भारत का एक और रेसलर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं