बॉलीवुड एक्ट्रेस ने 'बन ठन चली' सॉन्ग पर किया धमाकेदार डांस, 10 लाख से ज्यादा बार देखा गया Video

बॉलीवुड एक्ट्रेस मिथिला पालकर (Mithila Palkar) ने दो दशक पुराने गीत 'बन ठन चली' पर धमाकेदार डांस (Mithila Palkar's Performance To Ban Than Chali) किया. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस ने 'बन ठन चली' सॉन्ग पर किया धमाकेदार डांस, 10 लाख से ज्यादा बार देखा गया Video

बॉलीवुड एक्ट्रेस ने 'बन ठन चली' सॉन्ग पर किया धमाकेदार डांस, बार-बार देखा जा रहा Video

बॉलीवुड एक्ट्रेस मिथिला पालकर (Mithila Palkar) ने दो दशक पुराने गीत 'बन ठन चली' पर धमाकेदार डांस (Mithila Palkar's Performance To Ban Than Chali) किया. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है. मिथिला पालकर ने हाल ही में टीम नाच यूट्यूबर निकोल कंसेसाओ (Nicole Concessao) के साथ हिट सॉन्ग 'बन ठन चली' पर डांस कवर के लिए कोलैब किया. इसकी आकर्षक बीट्स और सुखविंदर सिंह और सुनिधि चौहान की आवाज़ों के जादू के साथ, यह गीत 2000 में रिलीज़ होने के बाद हिट हो गया था. बीस साल बाद, मिथिला पालकर और निकोल कंसेसाओ सदाबहार गीत पर अपने प्रदर्शन से दिल जीत रहे हैं. 

'लिटिल थिंग्स' की एक्ट्रेस ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में वो अपनी सहयोगी के साथ इस गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. दोनों ने अपनी एनर्जी, बड़ी मुस्कुराहट और शानदार कॉस्ट्यूम के साथ डांस फ्लोर को आग लगा दी. इस डांस को देखकर आपको भी डांस करने का मन करने लगेगा. 

27 वर्षीय मिथिला ने फेसबुक पर 'बन ठन चली' के नृत्य प्रदर्शन का एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'यह लड़की कमाल की होने के साथ-साथ रॉकस्टार भी है. इन्होंने सबकुछ प्लान किया और दो दिन में पूरा कर लिया. स्टूडियो, कॉस्ट्यूम, कोरियोग्राफी और पोहा. हमें यह कई बार करना चाहिए निकोल.'

देखें Video:

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 3 दिन पहले शेयर किया गया था, जिसके अब तक 1.3 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. हजारों लोगों ने उनके डांस की तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, 'आप कितने प्यारे तरह से डांस कर रहे हैं.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'आप दोनों डांस करते हुए बहुत अच्छे लग रहे हैं.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मिथिला पालकर ने वेब सीरीज लिटिल थिंग्स में काव्या का किरदार निभाया था. उन्होंने निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित फिल्म कट्टी बत्ती से बॉलीवुड में शुरुआत की.