
International Women's Day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सबसे ज्यादा चर्चा किए जाने के लिए महिला सुरक्षा सबसे बड़ा मुद्दा बना रहता है. सोशल मीडिया पर भी इस विषय से जुड़े वीडियो जमकर सर्च किए और देखे जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें राजधानी दिल्ली में देर रात अकेली महिला की सुरक्षा को लेकर सामने आने वाली चुनौतियों को दिखाया गया है. एक साहसिक और सोचने पर मजबूर करने वाले सोशल एक्सपेरिमेंट को लेकर व्यूअर्स के बीच बहस तेज हो गई है.
रात दो बजे के बाद दिल्ली की सड़कों पर अकेली महिला
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर जीआरसी स्टोरीज नाम के चैनल ने 'देल्ही आफ्टर टू एएम' वीडियो पोस्ट किया गया है. दिल्ली में विशेष रूप से रात के समय महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ी कड़वी हकीकत को उजागर कर रहा है. यह शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री दर्शकों को दिल्ली की सड़कों पर अंधेरी रात में अकेली महिला की सुरक्षा के मामले को बिना फिल्टर वाली दुनिया में ले जाता है. वीडियो में एक कामकाजी महिला रात 2 बजे के बाद दिल्ली के कई इलाके में अकेले चलती दिखती है.महिला जिन इलाके में जाती है, उनमें वह जगह भी है जहां निर्भया कांड हुआ था.
महिलाओं की असुरक्षा की बहसों के बीच इंसानियत की चमक
वीडियो में दिख रहा है कि अंधेरी रात में अकेली महिलाएं दिल्ली की सड़कों पर सुरक्षा को लेकर किन-किन चुनौतियों और आशंकाओं का सामना करती हैं. हालांकि, वीडियो में नकारात्मक पहलुओं के अलावा कुछ मददगार लोग भी दिखते हैं, जो रास्ते में महिला का साथ देते हैं और डर को दूर भगाकर उसका हौसला बढ़ाते हैं. ऐसे लोग दिल्ली में महिलाओं की असुरक्षा की बहसों के बीच इंसानियत की चमक की तरह मौजूद दिखते हैं.
'अब महिलाओं को महज डिफेंसिव ही नहीं होना चाहिए'
जीआरसी स्टोरीज के शो के निर्माता और ओम्ब्रे मीडिया के निदेशक अंकुर गौरव ने इस साहसिक प्रयोग के बारे में बताया कि इंटरनेशनल विमेंस डे के मौके पर 'Delhi After 2 AM' सीरीज महिलाओं की सुरक्षा को लेकर शक्तिशाली संदेश देता है. उन्होंने कहा,'महिलाओं को महज डिफेंसिव ही नहीं होना चाहिए. हमेशा सुरक्षा की मांग करने की बजाय, समाज को आगे बढ़कर महिलाओं को मजबूत, आत्मनिर्भर और किसी भी खतरे से निपटने के लिए सक्षम बनाने में सहयोग करना चाहिए. '
अनजाने डर के मुकाबले को 2 मिलियन से ज्यादा दर्शकों ने सराहा
यूट्यूब पर महिलाओं से संबंधित सामाजिक मुद्दों पर बने इस वायरल शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री को अब तक दो मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है. 51 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और लगभग चार हजार लोगों ने इस पर कमेंट करते हुए अपने विचार रखे हैं. ज्यादातर कमेंट्स में महिलाओं के अधिकारों, सशक्तिकरण और बदलाव की जरूरत पर जोर दिया गया है. कुछ दर्शकों ने वीडियो के मैसेज के बारे में लिखा है कि, सच में किसी भी अनजाने डर का मुकाबला करने का सबसे असरदार तरीका उसका सामना करना ही है.
ये भी देखेंः- इस गांव में हर घर के बाहर खड़ा है प्राइवेट जेट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं