विज्ञापन
This Article is From May 03, 2020

सांप और बिल्ली बने दोस्त, साथ में चैन की नींद लेते आए नजर, देखें Viral Photos

सोशल मीडिया पर इन दिनों काली बिल्ली और सांप की एक फोटो काफी वायरल हो रही है.

सांप और बिल्ली बने दोस्त, साथ में चैन की नींद लेते आए नजर, देखें Viral Photos
सांप और बिल्ली बने दोस्त, साथ में चैन की नींद लेते आए नजर

सोशल मीडिया पर इन दिनों काली बिल्ली (Cat) और सांप (Snake) की एक फोटो काफी वायरल हो रही है. इस फोटो में आप देख सकते हैं कि काली बिल्ली और सांप चैन की नींद से सोते हुए नजर आ रहे हैं. बताते चलें कि यह पोस्ट 1 मई को शेयर किया गया था. साथ ही कैप्शन में लिखा गया, मैंने अपनी बिल्ली को सांप के साथ खेलते हुए देखा. दोनों एक दूसरे के साथ बिना किसी नुकसान पहुंचाते हुए खेल रहे थे. इस ट्वीट को अबतक 96,900 से अधिक रीट्वीट और 58000 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं.

काली बिल्ली और सांप की तीन फोटो शेयर की गई. एक फोटो में सांप और बिल्ली चैन से सो रहे हैं. वहीं एक फोटो में सांप बिल्ली के गर्दन में झूल रहा है. यह फोटो इसलिए भी वायरल हो रही है क्योंकि ऐसा पहली बार होगा कि सांप और बिल्ली को एक दूसरे से खतरा नहीं है बल्कि वह आराम से एक दूसरे से खेल रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: