
प्रतीकात्मक फोटो.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बीजेपी विधायक सुरेश राही की दो भैंस हुई चोरी
बीजेपी विधायक के पिता ने दर्ज कराई प्राथमिकी
चार साल पहले आजम खान की भैंस हुई थी चोरी
यह भी पढ़ें : वाह रे यूपी पुलिस! भैंस पर किया मुकदमा, गिरफ्तार कर थाने में बांधा
पुलिस ने बताया कि सीतापुर के हरगांव से भाजपा विधायक के फॉर्म हाउस से दो भैंसे चोरी हो गईं. पुलिस के अनुसार विधायक के पिता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रामलाल राही ने नगर कोतवाली में इस सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज कराई है. राही ने कहा कि उन्होंने मामला दर्ज कराया है और इसका उनके विधायक पुत्र से कोई लेना देना नहीं है. हालांकि इस मुद्दे को भी सपा सरकार में मंत्री रहे आजम खां के साथ घटी घटना से जोड़कर देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें : तीन बकरियों और एक बकरे को तलाश रही दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाने की पुलिस
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीतापुर) योगेंद्र सिंह ने बताया कि देर शाम तक भैंसों का पता नहीं लग सका था, हालांकि पुलिस तलाश कर रही है. गौरतलब है कि आजम खान की भैंस चोरी होने के बाद तीन पुलिसकर्मियों को लापरवाही के लिए निलंबित कर दिया गया था और रामपुर का समूचा पुलिस बल भैंसों का सुराग लगाने में जुट गया था.
VIDEO : आजम खान की भैंस नहीं ढूंढ़ने पर लाइन हाजिर
पुलिस ने 36 घंटे में भैंसों का पता लगा लिया था और चोरी के अपराध में शामिल तीन लोगों को 18 महीने बाद गिरफ्तार किया गया था.
इनपुट : भाषा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं