विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2020

बीजेपी विधायक ने मांगी सोनू सूद से मदद, बोले- 'हमारे लोगों को भी घर पहुंचा दो' एक्टर बोला- 'पोहा जरूर खिलाना...'

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) लॉकडाउन में मजदूरों और जरूरतमंदों के लिए मसीहा साबित हुए हैं. इसी बीच रीवा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजेंद्र शुक्‍ला (BJP MLA Rajendra Shukla) ने भी बॉलीवुड एक्‍टर सोनू सूद (Sonu Sood) से मदद मांगी है.

बीजेपी विधायक ने मांगी सोनू सूद से मदद, बोले- 'हमारे लोगों को भी घर पहुंचा दो' एक्टर बोला- 'पोहा जरूर खिलाना...'
सोनू सूद से बोले बीजेपी विधायक- 'हमारे लोगों को भी घर पहुंचा दो' एक्टर ने दिया ऐसा जवाब...

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) लॉकडाउन (Lockdown) में मजदूरों और जरूरतमंदों के लिए मसीहा साबित हुए हैं. उन्होंने अब तक कई मजदूरों को उनके घर पहुंचाने में काफी मदद की है. इतना ही नहीं, उन्होंने मजदूरों के खाने-पीने का भी बखूबी इंतजाम किया. ऐसे में सभी सोनू सूद (Sonu Sood Twitter) की खूब तारीफ कर रहे हैं. इसी बीच रीवा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजेंद्र शुक्‍ला (BJP MLA Rajendra Shukla) ने भी बॉलीवुड एक्‍टर सोनू सूद (Sonu Sood) से मदद मांगी है. 

राजेंद्र शुक्ला ने ट्विटर पर लिखा, 'सोनू सूद जी, ये रीवा/सतना मध्यप्रदेश निवासी काफी दिनों से मुंबई में फंसे हैं और अभी तक वापस नहीं पहुंच पाए हैं. कृप्या इनको वापिस लाने में हमारी मदद करें.' जिस पर एक्टर सोनू सूद ने लिखा, 'सर, अब कोई नहीं फंसेगा. आपके प्रवासी भाई कल आपके पास भेज देंगे सर. कभी मध्यप्रदेश आया तो जरूर खिलाना.'

नीचे राजेंद्र शुक्ला ने लिखा, 'धन्यवाद सोनू सूद जी, विन्ध्य की पावन भूमि में आपका हमेशा स्वागत है. मुम्बई में अभी बचे हुए 168 में से करीब 55 लोगों को भिजवा दिया गया है, करीब 113 लोग बचे हुए हैं जिन्हें सकुशलता से भिजवाने के लिए मैं आपको अग्रिम धन्यवाद व भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं.'

राजेंद्र शुक्ला ने सोनू सूद से मदद मांगी तो कांग्रेस नेता अल्का लांबा ने भाजपा विधायक पर तंज कसते हुए लिखा, 'आंखों पर यकीन नहीं होता कि जो खुद विधायक और पूर्व में मंत्री भी रहा, मध्यप्रदेश और देश में इन्हीं की सरकार है, सीएम और पीएम इन्हीं की पार्टी के हैं. महाराष्ट्र में भी इनके सांसद और विधायक हैं, फिर भी मदद सोनू सूद से मांग रहे हैं, थोड़ी भी शर्म हो तो इस्तीफा देकर घर बैठ जाओ, बेहतर होगा.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com