विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2022

पेड़ गिरते ही कई पक्षी सड़क पर गिर कर मर गए, लोगों ने कहा- इंसानों ने किसी का आशियाना उजाड़ दिया

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे वृक्ष गिरने से पक्षियों के बच्चे गिरकर मर गए.

पेड़ गिरते ही कई पक्षी सड़क पर गिर कर मर गए, लोगों ने कहा- इंसानों ने किसी का आशियाना उजाड़ दिया
पेड़ गिरते ही कई पक्षी सड़क पर गिर कर मर गए

सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होता रहता है. कई वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हमें ख़ुशी होती वहीं कई वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हम बेहद भावुक हो जाते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही विडीओ वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप बेहद भावुक हो जाएंगे. दरअसल, सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि एक विशाल वृक्ष को गिराया जा रहा है. सबसे दुःख वाली बात ये है कि इस वृक्ष में कई पक्षियों का आशियाना था. वृक्ष गिरते ही कई पक्षी उड़ गए वहीं कई बच्चे सड़क पर गिरकर मर गए. इस वीडियो को देखने के बाद आपकी आँखें नम हो जायेंगी.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे वृक्ष गिरने से पक्षियों के बच्चे गिरकर मर गए. इस बेहद भावुक कर देने वाले वीडियो को उम्दा पंक्ति के नाम से ट्विटर पर शेयर किया गया है.

देखें Video:

वायरल हो रहे इस वीडियो को 81 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं वहीं इस वीडियो को हज़ारों लोगों ने पसंद किया है. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिले हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- पेड़ को नहीं गिराना चाहिए था, ये पक्षियों का घर है. वो बोल नहीं सकती हैं, मगर बुरा इन्हें भी लगता है. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है कि इन पक्षियों के साथ अन्याय हुआ है.

महाराष्ट्र : वाशिम में 60 किलो प्याज से बनाई भगवान गणेश की मूर्ति

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com