विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2012

बिल गेट्स का सपना पूरा कर सकता है सुलभ शौचालय मॉडल

नई दिल्ली: सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक ने कहा कि खुले में शौच की परंपरा को खत्म करके कम कीमत वाले शौचालयों का नेटवर्क बनाने का माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स का सपना भारत तथा अन्य विकासशील देशों में सुलभ मॉडल अपनाकर सच किया जा सकता है।

पाठक ने कहा कि सुलभ द्वारा मानव अपशिष्ट पदार्थों के निष्तारण को लेकर विकसित शौचालयों से गेट्स की इच्छा को काफी हद तक पूरा किया जा सकता है।

पाठक गेट्स की भारत सहित अन्य विकासशील देशों में खुले में शौच करने की समस्या के समाधान के रूप में कम कीमत वाले शौचालय मॉडल अपनाने की इच्छा के संदर्भ में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सुलभ शौचालय में सफाई के लिए केवल एक लीटर पानी की जरूरत होती है जबकि सामान्य शौचालयों में 10 लीटर पानी की जरूरत होती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिल गेट्स, Bill Gates, सुलभ शौचालय मॉडल