बिहार (Bihar) के छपरा (Chhapra) में कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. दूल्हा शराब पीकर आया और मंडप पर ऊट-पटांग हरकत करने लगा. जिसके बाद दुल्हन ने शादी करने से मना कर दिया. रिंकी कुमारी ने परिवार को कहा कि वो शादी नहीं करना चाहती और दूल्हे बबलू कुमार को बिना शादी किए लौटा दिया. बता दें, दूल्हा इतने नशे में था कि वो ढंग से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था. जिसके बाद दुल्हन ने और दुल्हन के परिवार ने ये कदम उठाया.
ऑनलाइन मुहिम का असर: अब दुल्हन का वर्जिनिटी टेस्ट कराना पड़ेगा महंगा, सरकार ने 'यौन हमला' बताया
ANI से बात करते हुए पिता त्रिभुवन शाह को बताया- दूल्हा इतने नशे में था कि उसको समझ नहीं आ रहा था कि आस-पास क्या चल रहा है. शादी के लिए बने स्टेज पर भी वो ऊट-पटांग हरकतें कर रहा था. इसलिए मेरी बेटी ने शादी करने से मना कर दिया.
दुल्हन के साथ डांस करने के लिए व्हीलचेयर से ऐसे उठ खड़ा हुआ दूल्हा, वायरल हुआ VIDEO
Chhapra: A bride refused to get married after the groom allegedly turned up in an inebriated state for the marriage. Bride's father says, "The groom was so drunk that he was unaware of his surroundings. He misbehaved on the stage, so my daughter refused to marry him." #Bihar(9/3) pic.twitter.com/DToftGXlah
— ANI (@ANI) March 10, 2019
वहीं लड़की के रिश्तेदारों ने बताया कि बबलू कुमार ढंग से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था. शादी की रस्में भी नहीं कर पा रहा था. शादी छपरा के डुमरी छपिया गांव में थी. दूल्हे की ऐसी हरकतें देख दुल्हन मंडप से उठ गई और कमरे में चली गई. जिसके बाद दोनों ही परिवारों ने दुल्हन को समझाने की कोशिश की लेकिन उसने शादी न करने का फैसला कर लिया था.
जिसके बाद गांव वालों ने लड़केवालों को तब तक नहीं जाने दिया जब तक उन्होंने दहेज वापिस नहीं कर दिया. दहेज जब वापिस दिया गया तब लड़के वालों को गांव से रवाना किया. बता दें, बिहार में शराब बैन है. 2016 में शराब पर रोक लगा दी गई थी. इसी साल जनवरी में दूल्हा दोस्तों के साथ शादी में शराब पीकर पहुंचा था. जिसके बाद दुल्हन ने पुलिस को कॉल करके दूल्हे को गिरफ्तार करा दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं