Bihar 10th board Result: रद्दी में 8500 रुपये में बेची गईं थीं गायब हुई कॉपियां

Bihar Board 10th Result: Bihar School Examination Board (BSEB) कल यानी 26 जून को सुबह 11:30 बजे 10वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित करने वाला है. बता दें, ये कॉपियां 40 हजार से अधिक कॉपियां 8,500 रुपये में कबाड खरीदने वाले को बेच दी गयीं थीं.

Bihar 10th board Result: रद्दी में 8500 रुपये में बेची गईं थीं गायब हुई कॉपियां

Bihar Board 10th Result, Bihar Board Result, Bihar 10th Result, Bihar 10th Result 2018, Bihar Class 10 Results: Bihar School Examination Board (BSEB) कल यानी 26 जून को सुबह 11:30 बजे 10वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित करने वाला है. जिसके लिए बोर्ड ने पूरी तैयारी कर ली है. पहले बिहार बोर्ड के 10वीं बोर्ड का रिजल्ट 20 जून को घोषित किया जाना था. लेकिन एक दिन पहले ही मूल्यांकित 40 हजार से अधिक कॉपियां चोरी हो गई थीं. गोपालगंज जिला के नगर थाना क्षेत्र स्थित एसएस बालिका प्लस टू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के स्ट्रांग रूम से कॉपियां गायब हो गयी थीं. बता दें, ये कॉपियां 40 हजार से अधिक कॉपियां 8,500 रुपये में कबाड खरीदने वाले को बेच दी गयीं थीं. 

Bihar Board 10th Result 2018: कल घोषित होगा बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

पुलिस अधीक्षक राशिद जमां ने आज बताया कि इस मामले में गिरफ्तार उक्त विद्यालय के रात्रि प्रहरी पूजन सिंह और चपरासी चिट्टू सिंह से पूछताछ के क्रम में चिट्टू ने बताया कि एक आटोरिक्शा से मूल्यांकित कापियों को लादकर ले जाकर कबाड़ खरीदने वाले पप्पू कुमार गुप्ता के हाथ बेच दिया गया. उन्होंने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार गुप्ता ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि उसने उन उत्तरपुस्त्किाओं को रद्दी समझकर खरीदा था और इसके लिए उसने 8500 रूपये अदा किए थे. 

Bihar NEET Counselling 2018: काउंसलिंग के लिए आवेदन शुरू, इन डॉक्यूमेंट्स का होना जरूरी

बता दें, 10वीं की परीक्षा 21 फरवरी से 28 फरवरी तक हुई थी.इस साल करीब 17 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी है. 1,426 केंद्रों में परीक्षाएं आयोजित की गई थीं. बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 6 जून को ही घोषित कर चुका है. साइंस में 44.71 फीसदी, आर्ट्स में 61 फीसदी और कॉमर्स में 91.32 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. BSEB 10th Result थर्ड पार्टी वेबसाइट जैसे कि examresults.net, indiaresults.com पर भी देखा जा सकता है. 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com