
भाई-बहन के प्यार का वीडियो हो रहा वायरल.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सात महीने की बहन को रोता देख परेशान हो गया दो साल का भाई
बहन को चुप कराने की सारी कोशिशें हुईं नाकाम
मां की तरह बहन को ब्रेस्टफीड़िंग कराने की कोशिश करने लगा मासूम
वीडियो देखकर पल भर के लिए आप महसूस करेंगे भाई-बहन का प्यार नि:स्वार्थ होता है. मिरर के मुताबिक यह वीडियो अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर का है. इस दोनों मासूम की मां का नाम वानेसा थोमसन है.
भाई-बहन के प्यार की मिसाल पेश करने वाले इस वीडियो को लोग फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी काफी शेयर कर रहे हैं. इसपर लोगों के आने वाले कमेंट भी बेहद भावुक करने वाले हैं. इसे देखेने के बाद कई लोगों को तो अपने भाई-बहन की याद आ गई और वे उसके साथ बिताए पलों को सोशल साइट्स पर शेयर कर रहे हैं.
हमारे देश में कहा जाता है कि भाई-बहन का यह रिश्ता जीवन के विविध उतार-चढ़ाव से गुजरते हुए भी एक गहरे, बहुत गहरे अहसास के साथ हमेशा ताजातरीन और जीवंत बना रहता है.
मन के किसी कच्चे कोने में बचपन से लेकर युवा होने तक की, स्कूल से लेकर बहन के बिदा होने तक की और एक-दूजे से लड़ने से लेकर एक-दूजे के लिए लड़ने तक की असंख्य स्मृतियाँ परत-दर-परत रखी होती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं