विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2011

लड़की ने 'भाई' कहा, दो लड़कों ने दे डाली जान

Bhopal: एकतरफा प्यार में पागल दो किशोर दोस्तों ने अपनी कथित प्रेमिका द्वारा उन्हें 'भाई' कहकर पुकारे जाने पर इतना आहत महसूस किया, कि सल्फास नामक जहरीला पदार्थ खाकर बुधवार को आत्महत्या कर ली। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सुभाष नगर इलाके में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोहर वर्मा ने बताया कि दोनों किशोर अपने मकान मालिक की बेटी से एकतरफा प्यार करते थे। उनके इस प्रेम से अनजान किशोरी ने जब उन्हें 'भैया' कह दिया, तो दुखी होकर दोनों ने मौत को गले लगा लिया। अशोका गार्डन पुलिस को बुधवार को दो किशोरों द्वारा जहरीला पदार्थ खाने की सूचना मिली थी, लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची, एक की मौत हो चुकी थी, जबकि दूसरे की हालत गंभीर थी। उसने पुलिस को बताया कि वे दोनों अपने मकान मालिक की बेटी से प्यार करते थे। उसने उन्हें 'भैया' के संबोधन से बुलाया, तो दुखी होकर दोनों ने सल्फास की गोली खाकर जान देने की ठान ली। श्री वर्मा के अनुसार देर शाम अस्पताल में दूसरे किशोर ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। लड़कों के नाम गणेश (17) एवं लोकम सिंह राजपूत (18) बताए गए हैं। दोनों किशोर लगभग दो साल पहले विदिशा से काम की तलाश में यहां आए थे तथा सुभाष नगर स्थित एक चिकित्सक के यहां एक कमरा किराये पर लेकर रहते थे। पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Suicide, One-sided Love, Sulphas, आत्महत्या, एकतरफा प्यार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com