भारत के अलावा कई और देश हैं, जहां हिन्दी बोली जाती है और लिखी जाती है. हिन्दी को विश्व स्तर पर आगे बढ़ाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय विश्व हिन्दी सम्मेलन का आयोजन किया जाता है. इस बार हिन्दी का आयोजन फिजी में किया जा रहा है. फिजी में हिन्दी बोलने वाली काफी अच्छी आबादी है. इस बार के हिंदी सम्मेलन में 50 देशों के प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद की जा रही है. वहीं फिजी के उप प्रधानमंत्री बिमन चंद प्रसाद ने कहा है कि अब से फिजी की संसद में भी हिंदी बोली जा सकेगी. कहने का मतलब ये है कि फिजी के संसद में वहां के सांसद हिन्दी में बात कर सकते हैं.
देखें वीडियो
Exclusive | VIDEO: "Two weeks before, our govt has decided that we can now use Hindi in our parliament also," said Fiji's Deputy PM Biman Chand Prasad in conversation with @pti_News ahead of the 12th World Hindi Conference in Fiji. pic.twitter.com/guDiwIXlyk
— Press Trust of India (@PTI_News) February 13, 2023
भाषा हिंदी की ख्याति विश्व के कई हिस्सों में लगातार बढ़ रही है. इसी क्रम में 12वां विश्व हिंदी सम्मेलन इस बार फिजी में होने जा रहा है. फिजी में भारतवंशी बहुत ही ज़्यादा रहते हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि फिजी के लोग भारत माता की जय बोल रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है.
देखें वीडियो
फ़िजी में गूंजा भारत माता की जय। pic.twitter.com/1hkf0pMXf1
— अनंत विजय/ Anant Vijay (@anantvijay) February 15, 2023
फिजी में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी मौजूद रहें हैं. उन्होंने एक ट्वीट कर उत्सुकता जाहिर की.
देखें ट्वीट
फ़िजी में गूंजा भारत माता की जय। pic.twitter.com/1hkf0pMXf1
— अनंत विजय/ Anant Vijay (@anantvijay) February 15, 2023
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं