विज्ञापन
This Article is From May 30, 2024

बेंगलुरु की इस बिजनेस वुमेन ने बताया अकेले रहने का सबसे बड़ा फायदा, वायरल हुआ पोस्ट, लोगों ने दे डाली ऐसी सलाह

उन्होंने लिखा, "पांच महीने अकेले रहने का सबसे बड़ा फ़ायदा यह है कि अगर आप अपने घर को गंदा नहीं करते हैं, तो कोई भी नहीं करेगा."

बेंगलुरु की इस बिजनेस वुमेन ने बताया अकेले रहने का सबसे बड़ा फायदा, वायरल हुआ पोस्ट, लोगों ने दे डाली ऐसी सलाह
अकेले रहने वाली इस महिला ने गिनाए फायदे

बेंगलुरु (Bengaluru) में एक अपार्टमेंट में अकेली रहने वाली एक महिला अकेले रहने के फ़ायदे बताने के बाद ऑनलाइन वायरल हो गई है. एक्स पर, एक फिनटेक फर्म की 28 वर्षीय सह-संस्थापक उदिता पाल ने अपने करीने से सजाए गए घर की तस्वीरें शेयर कीं. अपने पोस्ट के कैप्शन में, उन्होंने कहा कि उनका घर कई दिनों से एक जैसा ही दिख रहा है. उन्होंने लिखा, "पांच महीने अकेले रहने का सबसे बड़ा फ़ायदा यह है कि अगर आप अपने घर को गंदा नहीं करते हैं, तो कोई भी नहीं करेगा."

लोगों ने बताया गंदा

उदिता पाल की पोस्ट ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया क्योंकि हज़ारों ने इसे देखा और इस पर कमेंट किया. हालांकि, कुछ यूजर्स को उनका अपार्टमेंट "गंदा" भी लगा. उदिता पाल, जो फोर्ब्स 30 अंडर 30-एशिया-फाइनेंस और वेंचर कैपिटल की पूर्व छात्रा भी हैं, ने 3 बेडरूम की तस्वीरें साझा कीं और बताया कि वह "बहुत ज़्यादा सामान इकट्ठा करने वाली" हैं. उन्होंने लिखा, "अलमारियों को व्यवस्थित करने पर थोड़ा खर्च किए बिना इतनी सारी चीज़ें रखना मुश्किल है. इसे ठीक करने के लिए अपने सुझाव दें."

उद्यमी ने यह भी बताया कि वह दो साल पहले घर की मालकिन बनी और चार साल से इस घर में रह रही है. उदिता ने लिखा, "सात साल तक, तीन पुरुष तीन अलग-अलग बेडरूम में रहे, जिससे इस जगह पर उनकी छाप पड़ी. मेरे पास अपनी यात्राओं और दोस्तों से मिले गिफ्ट्स से बहुत सारी चीज़ें हैं."

ऐसे मिले सुझाव

उदिता के पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "ईमानदारी से रोशनी और सौंदर्य के साथ किए गए डिज़ाइन को पसंद करता हूं. मैं भी चीज़ें जमा करके रखता हूं, इसलिए जब सामान रखना मुश्किल हो जाता है, तो मैं आपकी भावनाएं महसूस करता हूं! ईमानदारी से यह देखना ताज़ा करने वाला है."

दूसरे ने लिखा, "लोग कह रहे हैं कि यह अव्यवस्थित दिखता है. मेरी राय में, यहां हर कोने, हर एक चीज़ के पीछे एक कहानी है. मुझे भी गर्व होगा, अगर मैं अपनी सारी चीज़ें प्रदर्शित करूं और चीज़ों से जुड़ी हर छोटी-छोटी यादों को याद करूं."

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com