विज्ञापन

AC ऑन करने के लिए कहा तो भड़क गया उबर ड्राइवर, देने लगा अजीबोगरीब तर्क, वीडियो देख फूटा लोगों का गुस्सा

बेंगलुरु में एक कैब ड्राइवर ऐसी ही जिद पर अड़ा और पैसेंजर से बहस भी करने लगा. पैसेंजर ने इसका पूरा वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.

AC ऑन करने के लिए कहा तो भड़क गया उबर ड्राइवर, देने लगा अजीबोगरीब तर्क, वीडियो देख फूटा लोगों का गुस्सा
एसी ऑन करने के लिए कहने पर ड्राइवर ने दिखाया गुस्सा.

ऑनलाइन एप के जरिए आप कभी कैब बुक करते हैं तो ये भी चुनते हैं कि वो कैब एसी होगी या नॉन एसी. एसी कैब चुनने वाले इस उम्मीद से कैब चुनते हैं कि, उन्हें पूरे रास्ते सुकून की ठंडी हवा खाने को मिलेगी, लेकिन कभी-कभी ड्राइवर इस जिद पर अड़ जाते हैं कि वो एसी नहीं चलाएंगे. बेंगलुरु में एक कैब ड्राइवर भी ऐसी ही जिद पर अड़ा और पैसेंजर से बहस भी करने लगा. पैसेंजर ने इसका पूरा वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें पहले ड्राइवर एसी चलाने पर बहस करता दिख रहा है और फिर कहता है कि कर्नाटक में हो तो कन्नड़ में ही बात करनी पड़ेगी.

शेयर किए दो वीडियो

बेंगलुरु के डॉ. अथर्व द्वार ने ये दो वीडियो शेयर किए हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि, 'इस मामले में सब अपनी ओपीनियन बना रहे हैं, तो बता दूं कि पहला सोलह सेकंड का वीडियो है, जिसमें नजर आ रहा है कि उसके दोस्त की इंडिका में मैंने बैठने से इंकार कर दिया, जो गंदी भी थी और उसमें एसी भी नहीं था. इसके बाद मैं उसकी गाड़ी में बैठा. वो पहले मुझसे हिंदी में बात कर रहा था, लेकिन जैसे ही मैंने एसी चलाने के लिए कहा, वो नाराज हो गया.' अगले वीडियो में देख सकते हैं कि, ड्राइवर ने अचानक कन्नड़ में बात करनी शुरू कर दी और कहा कि उसे न अंग्रेजी आती है न हिंदी. इतना ही नहीं उसने पैसेंजर को भी कहा कि, कर्नाटक में हो तो कन्नड़ में बात करनी पड़ेगी.

यहां देखें वीडियो

दिल्ली में भी यही हाल

इस पोस्ट को शेयर करते हुए अथर्व द्वार ने ये भी लिखा कि, 'इस तरह से काम पर निकले लोगों को परेशान किया जा रहा है.' इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा कि, 'वो भी एक बार एयरपोर्ट के लिए निकला था और बीच में ड्राइवर ने एसी चलाने से मना कर दिया. वो जानता था कि अब पैसेंजर कोई और ऑप्शन नहीं तलाश सकता.' एक यूजर ने लिखा कि, 'कैब ड्राइवर की यही मनमानी वो दिल्ली में भी झेल चुके हैं.'

ये भी देखें- PM Modi Interview | 4 June को Record तोड़ेगा Share Market: PM Modi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com