
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को कई लोगों ने शेयर किया है.
सोशल मीडिया (Social Media) की दुनिया में अक्सर कोई न कोई ऐसा ट्रेंड छाया रहता है, जिसके रंग में हर कोई रंगा हुआ नजर आता है. इन दिनों सोशल मीडिया यूजर्स पर कुछ ऐसा ही जादू चढ़ा है मानिके मागे हिते (Manike Mage Hithe) सॉन्ग (Song) का, जिसे श्रीलंका (Sri Lanka) की सिंगर (Singer) दिलोका डी सिल्वा (Yohani Diloka De Silva) ने गाया है. दरअसल उनका गाना लोगों को इतना पसंद आया है अब लोग इस पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें
केरल के डॉक्टरों के डांस वीडियो ने इंटरनेट पर माचाया तहलका, Video देख थिरक उठेंगे आपके भी पैर
नम्रता शिरोडकर की बेटी सितारा टैलेंट और लुक में सभी स्टारकिड्स को देती है चैलेंज, PHOTOS देख फैंस बोले- सबसे प्यारी
दारोगा जी ने ‘सपेरा’ बनकर बजाई बीन, कांस्टेबल ने किया खतरनाक ‘नागिन डांस’, इंटरनेट पर छा गया Video
इस बार जिस वीडियो ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है, उसमें बंगाली (Bengali) अभिनेत्री श्रीलेखा मित्रा (Sreelekha Mitra) 'मानिके मागे हिते' सॉन्ग पर डांस (Dance) करते हुए देखी जा सकती है. श्रीलेखा (Sreelekha) ने खुद अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें देखा जा सकता है कि वो बालकनी में योहानी (Yohani) के फेमस सॉन्ग पर मस्त अंदाज में डांस कर रही है.
यहां देखिए वीडियो
योहानी दिलोका डी सिल्वा ने इस साल मई के महीने में अपना श्रीलंकन गाना यूट्यूब (Youtube) पर अपलोड किया, तब उन्हें ये अंदाजा बिल्कुल नहीं था कि उनका यह गाना इंटरनेट (Internet) पर धूम मचा देगा. योहानी के गाने का असर कुछ ऐसा हुआ कि हर कोई हर कोई इस गाने के जादू में डूबा हुआ है.
भारत (India) में इस गाने को पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगा लीजिए कि अब तक कई लोग इसे अपने-अपने अंदाज में गाकर सुर्खियां बटोर चुके हैं. इंस्टाग्राम पर रील्स (Reels) बना रहे लोगों को यह गाना खूब पसंद आया है. इस गाने ने योहानी को भारत में खूब चर्चित बना दिया. जिसके बाद से हर जगह उन्हीं की चर्चा हो रही है.