
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होता रहता है. कुछ वीडियो तो हमें हंसाते हैं, कुछ वीडियो हमें मोटिवेट करते हैं. वहीं कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हम काफी कुछ सीखते हैं. हम सभी जानते हैं कि इंसानी जीवन में कई तकलीफों और समस्याओं से होकर गुजरना पड़ता है. कई बार हमें बहुत ही मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. कुछ लोग मुसीबत में भी मुस्कुराकर जंग जीत लेते हैं और इतिहास रच देते हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे हैं, जो हताश और निराश हो जाते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है.
देखें वायरल वीडियो
Very motivating…😊 pic.twitter.com/pIi8cevkqz
— Prabhakar Dev Singh (@PrabhakarDevSi1) December 16, 2022
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक भालू अपने बच्चे के साथ बर्फ के पहाड़ पर चढ़ रहा है. भालू आसानी से चढ़ जाती है, मगर उसका बच्चा चढ़ नहीं पाता है. फिसलन होने के कारण वो बार-बार गिर जाता है. इतना होने के बाद मां इंतज़ार कर रही होती है और बच्चा भी हिम्मत नहीं हारता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो सभी को भा रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग काफी पॉजीटिव हो रहे हैं.
वायरल हो रहा ये वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है. इश वीडियो में कई जानकारियां देखने को और समझने को मिलती हैं. इस वीडियो से हमें एक चीज़ सीखने को मिलती है, वो है, हमें हर परिस्थिति में बुरी परिस्थितियों का सामना करना चाहिए. हमें हर हालत में खड़े रहना चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं