BBL 2020-21 MS Vs SS: बिग बैश लीग (Big Bash League) में मेलबर्न स्टार्स और सिडनी सिक्सर्स (Melbourne Stars Vs Sydney Sixers) के बीच मुकाबला खेला गया. बेन ड्वारशुईश (Ben Dwarshuis) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत सिडनी सिक्सर्स को जीत मिली. सिडनी ने यह मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया. मैच भले ही मेलबर्न हार गया हो, लेकिन कप्तान ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने 66 रन की शानदार पारी खेली. ग्लेन मैक्सवेल ने 9 चौके और एक छक्का जड़ा. मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने बल्ला उल्टा घुमाकर शानदार शॉट जड़ा. कार्लोस ब्रेथवेट (Carlos Brathwaite) की गेंद पर उन्होंने शानदार चौका जड़ा. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है.
मेलबर्न 16 ओवर में 4 विकेट खोकर 137 रन बनाए थे. कार्लोस ब्रेथवेट की गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल ने फ्लिप शॉट खेला. उन्होंने पीछे चौका जड़ा. शॉट देखकर ब्रेथवेट भी हैरान रह गए. मैक्सवेल फ्लिप शॉट मारने के लिए जाने जाते हैं. इस बार भी उन्होंने ऐसा ही कुछ किया.
देखें Video:
That is absurd #BBL10 pic.twitter.com/IcmTwypBvK
— KFC Big Bash League (@BBL) January 26, 2021
सिडनी सिक्सर्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. मेलबर्न स्टार्स ने 6 विकेट खोकर 177 रन बनाए. ग्लेन मैक्सवेल ने 66 रन की धमाकेदार पारी खेली. सिडनी की तरफ से बेन ड्वारशुईश (Ben Dwarshuis) तीन विकेट लेने में सफल रहे.
सिडनी सिक्सर्स ने एक बॉल बचे रहते लक्ष्य पूरा कर लिया. जेम्स विंस ने 46 रन बनाए. मोइसिस हेनरिकस ने 38 और जॉर्डन सिल्क ने 35 रन की पारी खेली.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं