विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2019

Basant Panchami Status: जीवन का यह बसंत, आप सबको खुशियां दे अनंत...Basant Panchami के शानदार स्टेटस

Basant Panchami Status 2019: मां सरस्वती (Maa Saraswati) के जन्मदिवस का पर्व बसंत पंचमी 10 फरवरी (Basant Panchami) को मनाया जा रहा है. इस दिन स्कूलों, शिक्षण संस्थानों और घरों में सरस्वती माता की पूजा (Saraswati Puja) की जाती है.

Basant Panchami Status: जीवन का यह बसंत, आप सबको खुशियां दे अनंत...Basant Panchami के शानदार स्टेटस
बसंत पंचमी के स्टेटस
नई दिल्ली:

Basant Panchami Status 2019: मां सरस्वती (Maa Saraswati) के जन्मदिवस का पर्व बसंत पंचमी 10 फरवरी (Basant Panchami) को मनाया जा रहा है. इस दिन स्कूलों, शिक्षण संस्थानों और घरों में सरस्वती माता की पूजा (Saraswati Puja) की जाती है. बसंत पंचमी नए सुहावने मौसम का प्रतीक है. इस दिन से कड़कड़ाती ठंड खत्म हो जाती है, खेतों में सरसों के पीले फूलों से सारा माहौल पीले रंग में रंग जाता है. पेड़-पौधों पर नए फूल-पत्तियां आने से जान आ जाती है. हर तरफ मौसम सुहावना होने लगता है. इसी वजह से बसंत मौसम को ऋतुओं के राजा कहा जाता है. इस नई उमंग की शुभकामनाएं देने में आप कहीं पीछे ना रह जाएं, इसलिए यहां बसंत पंचमी के खास स्टेटस दिए जा रहे हैं. जिन्हें अपने व्हाट्सएप और फेसबुक स्टेटस (Basant Panchami WhatsApp & Facebook Status) लगाएं.   


Basant Panchami 2019: बसंत पंचमी के इन खास मैसेजेस से दें सबको Vasant Panchami की बधाई


जीवन का यह बसंत, आप सबको खुशियां दे अनंत
प्रेम और उत्साह का, भर दे जीवन में रंग
बसंत पंचमी की बधाई


सरस्वती पूजा का ये प्यारा त्योहार
जीवन में लाएगा खुशी अपार
सरस्वती विराजे आपके द्वार
शुभकामना हमारी करें स्वीकार
बसंत पंचमी की बधाई

Basant Panchami 2019: 10 फरवरी को है बसंत पंचमी, जानिए पूजा-विधि, मंत्र और महत्व


सहस शील हृदय में भर दे
जीवन त्याग से भर दे
संयम सत्य स्नेह का वर दे
मां सरस्वती आपके जीवन में उल्लास भर दे
बसंत पंचमी की बधाई


सूरज हर शाम को ढल ही जाता है
पतझड़ बसंत में बदल ही जाता है
मेरे मन मुसीबत में हिम्मत मत हारना
समय कैसा भी हो गुज़र ही जाता है
बसंत पंचमी की बधाई

Basant Panchami 2019: जानिए क्यों करते हैं सरस्वती पूजा, पढ़ें इससे जुड़े कुछ रोचक रिवाज


इससे पहले के शाम हो जाए
मेरा SMS औरों की तरह आम हो जाए
और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाए
आपको बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं


फूलों की वर्षा, शरद की फुहार
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार
चन्दन की खुशबू, अपनों का प्यार
मुबारक हो आप सबको, बसंत पंचमी का त्योहार

मौसम की नजाकत है, हसरतों ने पुकारा है 
कैसे कहे की कितना याद करते हैं 
यह संदेश उसी याद का एक इशारा है
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं  


कमल पुष्प पर आसीत मां
देती ज्ञान का सागर मां
कहती कीचड़ में भी कमल बनो
अपने कर्मों से महान बनो
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

बसंत पंचमी के दिन पीले रंग का क्या है महत्व? जानिए यहां

VIDEO: कुंभ का शाही स्नान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com