विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2019

Basant Panchami 2019: बसंत पंचमी के इन खास मैसेजेस से दें सबको Vasant Panchami की बधाई

Basant Panchami 2019: इस बार की बसंत पंचमी (Vasant Panchami) और भी खास होगी क्योंकि प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले (Kumbh Mela) में शाही स्नान (Shahi Snan) किया जाएगा. कुल मिलाकर बसंत पंचमी (Basant Panchami 2019) हर तरफ नई उमंग और ऊर्जा लेकर आएगी.

Basant Panchami 2019: बसंत पंचमी के इन खास मैसेजेस से दें सबको Vasant Panchami की बधाई
बसंत पंचमी के मैसेजेस
नई दिल्ली:

Basant Panchami 2019: ऋतुओं का राजा कहे जाने वाला मौसम बसंत पंचमी (Basant Panchami) खुशियां लेकर आता है. सर्दियां सुहावनी होने लगती हैं, खेतों में पीली सरसों लहलहा उठती हैं. पेड़-पौधों में फिर से नई कलियां खिल उठती हैं और हर तरफ सकारात्मक माहौल हो उठता है. इसके साथ ही हर तरफ मां सरस्वती (Saraswati) की पूजी जाएंगी. मथुरा में रंगोउत्सव (Rangotsav) शुरू हो जाता है, भगवान कृष्ण के धाम में भक्त फूलों से होली खेलते हैं. इस बार की बसंत पंचमी (Vasant Panchami) और भी खास होगी क्योंकि प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले (Kumbh Mela) में शाही स्नान (Shahi Snan) किया जाएगा. कुल मिलाकर बसंत पंचमी (Basant Panchami 2019) हर तरफ नई उमंग और ऊर्जा लेकर आएगी. ऐसे में आप इस दिन की बधाई देने में पीछे ना रहें. यहां दिए जा रहे बसंत पंचमी के मैसेज (Basant Panchami Messages) भेजकर सभी को शुभकामनाएं दें.

Valentine Week 7 फरवरी से शुरू, जानिए Rose Day से Valentine's Day के बीच के सभी Love Days


पीले-पीले सरसों के फूल, पीली उड़ी पतंग
रंग बरसे पीले और छाए सरसों की उमंग
जीवन में आपके रहे हमेशा बसंत के ये रंग
आपके जीवन में बनी रहे खुशियों की तरंग
Happy Basant Panchami

Basant Panchami 2019: 10 फरवरी को है बसंत पंचमी, जानिए पूजा-विधि, मंत्र और महत्व

bm0kn3u8

Happy Basant Panchami


वीणा लेकर हाथ में
सरस्वती हो आपके साथ में
मिले मां का आशीर्वाद आपको हर दिन
मुबारक हो आपको सरस्वती पूजा का ये दिन
सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी की शुभ कामनाएं
Happy Basant Panchami

बसंत पंचमी के दिन पीले रंग का क्या है महत्व? जानिए यहां

rlbm3mao

Happy Basant Panchami


सर्दी को तुम दे दो विदाई, बसंत की अब ऋतु है आई
फूलों से खुशबू लेकर महकती हवा है आई
बागों में बहार है आई, भंवरों की गुंजन है लाई
उड़ रही है पतंग हवा में जैसे तितली यौवन में आई
देखो अब बसंत है आई
Happy Basant Panchami

Basant Panchami 2019: जानिए क्यों करते हैं सरस्वती पूजा, पढ़ें इससे जुड़े कुछ रोचक रिवाज

mmebkh8o

Happy Basant Panchami


हलके-हलके से हो बादल, खुला-खुला सा आकाश
मिल कर उड़ाएं पतंग अमन की
आओ फैलाएं खुशियों का पैगाम
Happy Basant Panchami

uuv4j1c8

Happy Basant Panchami


लो फिर बसंत आई, फूलों पे रंग है लाई
बज रहे हैं जल तरंग, दिल पे उमंग है छाई
खुशियों को लेकर संग है आई
लो फिर बसंत है आई
Happy Basant Panchami

13nmfgog

Happy Basant Panchami


बल बुद्धि विद्या देहु मोहि
सुनहु सरस्वती मातु
राम सागर अधम को
आश्रय तू ही देदातु
आप सब को बसंत पंचमी की बधाई
Happy Basant Panchami

otbtbud8

Happy Basant Panchami


जीवन का यह बसंत, आप सबको खुशियां दे अनंत
प्रेम और उत्साह का, भर दे जीवन में रंग
बसंत पंचमी की बधाई
Happy Basant Panchami

62dgog2g

Happy Basant Panchami


बहारों में बहार बसंत
मीठा मौसम मीठी उमंग
रंग बिरंगी उड़ती आकाश में पतंग
तुम साथ हो तो है इस ज़िंदगी का और ही रंग
Happy Basant Panchami

atspfbj8

Happy Basant Panchami​


मौसम की नजाकत है 
हसरतों ने पुकारा है 
कैसे कहे की कितना याद करते है
यह संदेश उसी याद का एक इशारा है
Happy Basant Panchami

6htdglv

Happy Basant Panchami​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com