विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2016

बांग्लादेश के ट्रीमैन की पहली सर्जरी सफल रही, आगे और ऑपरेशन होंगे

बांग्लादेश के ट्रीमैन की पहली सर्जरी सफल रही, आगे और ऑपरेशन होंगे
अबुल बजनदार (फाइल फोटो : AFP)
ढाका: ढाका में एक नौ-सदस्यीय चिकित्सा टीम ने उस युवक का ऑपरेशन सफलतापूर्वक कर दिया जिसके हाथ-पांव पेड़ की बेतरतीब शाखाओं की तरह अजीब से दिखाई देते थे। अबुल बजनदार उर्फ ट्रीमैन की शनिवार को ढाका मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (डीएमसीएच) में पहली सफल सर्जरी की गई। अस्पताल के निदेशक सामंतो लाल सेन ने बताया 'हमने बजनदार के दाहिने हाथ का ऑपरेशन किया और यह सफल रहा। बजनदार का आगे धीरे-धीरे और ऑपरेशन किया जाएगा।'
यह ऑपरेशन करने वाली नौ सदस्यीय टीम का नेतृत्व डिपार्टमेंट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी एंड प्रोजेक्ट के प्रमुख प्रोफेसर मोहम्मद अब्दुल कलाम ने किया। शनिवार सुबह करीब 10.30 बजे शुरू हुआ ऑपरेशन करीब चार घंटे चला।

बजनदार पिछले 20 सालों से एक विचित्र बीमारी से जूझ रहा है। इस बीमारी में शरीर पर मोटी-मोटी गांठ बन जाती हैं, जो देखने में पेड़ की टहनियों के विभत्स झुरमुट जैसी दिखती हैं। इस बीमारी से ग्रसित बजनदार के दोनों हाथ और पांव का वजन चार किलोग्राम हो गया है। इस दुर्लभ विकार को 'वृक्ष पुरुष' रोग नाम से भी जाना जाता है। बजनदार को 30 जनवरी को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com