विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2020

मुशफिकुर रहीम ने कैच लेने के बाद दिखाया फील्डर पर गुस्सा, मारने के लिए घुमाया हाथ और फिर... देखें Video

बंगबंधु टी-20 कप (Bangabandhu T20 Cup) में ढाका के कप्तान मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) की ज्यादा चर्चा रही. मैच के दौरान उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी नासुम अहमद (Nasum Ahmed) पर हाथ उठाने की कोशिश की. वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

मुशफिकुर रहीम ने कैच लेने के बाद दिखाया फील्डर पर गुस्सा, मारने के लिए घुमाया हाथ और फिर... देखें Video
Mushfiqur Rahim ने लिया कैच, फील्डर आया बीच में... तो मारने के लिए घुमाया हाथ - देखें Video

बांग्लादेश (Bangladesh) में बंगबंधु टी-20 कप (Bangabandhu T20 Cup) खेला जा रहा है. 20 कठिन मुकाबले के बाद, पांच में से शीर्ष चार टीमों ने प्लेऑफ में जगह बनाई. सोमवार को बेमेस्को ढाका और फॉर्च्यून बारिशल (Beximco Dhaka Vs Fortune Barishal) के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया. मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) के नेतृत्व वाली ढाका ने बारिशल को 9 रन से हरा दिया. लेकिन जीत से ज्यादा कप्तान मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) की ज्यादा चर्चा रही. मैच के दौरान उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी नासुम अहमद (Nasum Ahmed) पर हाथ उठाने की कोशिश की. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

दूसरी पारी के 17वें ओवर में यह घटना घटी जब खेल रोमांचक मोड़ पर था. बरिशाल को 19 गेंदों पर 45 रनों की जरूरत थी और पांच विकेट हाथ में थे. अफीफ हुसैन शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. 17वां ओवर शफिकुल कर रहे थे. उनकी गेंद पर 55 रन पर बल्लेबाजी कर रहे अफीफ ने पीछे की तरफ शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन बॉल ज्यादा दूर तक नहीं जा सकी. विकेटकीपर रहीम दौड़ते हुए गए और कैच को पकड़ लिया. उस वक्त नासुम अहमद भी कैच के लिए दौड़े. लेकिन रहीम कैच पकड़ चुके थे. दोनों के बीच भिड़ंत हो सकती थी. कैच पकड़कर रहीम ने गुस्से में नासुम को मारने की कोशिश की. मामला गरमा गया और बाकी खिलाड़ियों ने बीचबचाव किया. 

देखें Video:

घटना के बाद मुशफिकुर रहीम ट्विटर पर टॉप ट्रेंड करने लगे. लोगों ने रहीम की खूब आलोचना की. जहां उनको युवा खिलाड़ियों को सपोर्ट करना चाहिए था. वहीं उन्होंने मैच के दौरान उन्हीं पर हाथ उठाते देखा गया. मैच की बात करें तो फॉर्च्यून बारिशाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

ढाका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रन बनाए. यासिर अली ने सबसे ज्यादा 54 रन की पारी खेली. वहीं कप्तान रहीम ने 43 रन बनाए. जवाब में बारिशल 141 रन ही बना सका. ढाका की तरफ से शफिकुल और मुख्तार अली ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
नहीं देखा होगा पति-पत्नी में नोकझोंक का ये खास अंदाज, सिर दर्द-चाय और गाने के कॉम्बिनेशन ने बना दिया नेटिजन्स का दिन
मुशफिकुर रहीम ने कैच लेने के बाद दिखाया फील्डर पर गुस्सा, मारने के लिए घुमाया हाथ और फिर... देखें Video
मक्का में दिखा कुदरत का अनोखा रूप, क्लॉक टावर पर गिरी बिजली, जितना खौफनाक था नजारा उतना ही अद्भुत है वीडियो
Next Article
मक्का में दिखा कुदरत का अनोखा रूप, क्लॉक टावर पर गिरी बिजली, जितना खौफनाक था नजारा उतना ही अद्भुत है वीडियो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com