विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2021

लग्जरी ब्रांड 1.5 लाख रुपए में बेच रहा है सब्जी वाला थैला, कीमत जान लोग हुए हैरान, बोले- इतने में तो मारुति आ जाए

हैरानी की बात तो ये है कि ये बैग बिल्कुल साधारण सा है, जैसे आपका सब्जी वाला थैला दिखता है, बिल्कुल वैसा ही. बैग की कीमत 2,090 अमेरिकी डॉलर या Balenciaga की वेबसाइट पर लगभग 1,53,608 रुपये है.

लग्जरी ब्रांड 1.5 लाख रुपए में बेच रहा है सब्जी वाला थैला, कीमत जान लोग हुए हैरान, बोले- इतने में तो मारुति आ जाए
लग्जरी ब्रांड 1.5 लाख रुपए में बेच रहा है सब्जी वाला थैला

आपको ये बात जानकर हैरानी होगी, लेकिन यह बिल्कुल सच है कि लग्जरी फैशन हाउस Balenciaga एक शॉपिंग बैग को बड़ी कीमत पर बेच रहा है, जिसे जानने के बाद लोग हैरान है और इंटरनेट पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. हैरानी की बात तो ये है कि ये बैग बिल्कुल साधारण सा है, जैसे आपका सब्जी वाला थैला दिखता है, बिल्कुल वैसा ही. और ऐसे बैग बाजार में बड़ी ही सस्ती और कम कीमत में मिल जाते हैं. लेकिन ये लग्जरी ब्रांड इस बैग को लाखों की कीमत में बेच रहा है.

ब्लू शेड में बार्ब्स लार्ज ईस्ट-वेस्ट शॉपर बैग की कीमत 2,090 अमेरिकी डॉलर या Balenciaga की वेबसाइट पर लगभग 1,53,608 रुपये है. आयत के आकार के बैग में नीले, सफेद और लाल रंग के चेक प्रिंट बने हैं, और हम शर्त लगाते हैं कि यह आपको किराने के बैग की याद दिलाएगा जिसे आप अक्सर बाजार लेकर जाते हैं.

देखें Photo:

सहर्ष नाम के इस इंस्टाग्राम यूजर ने Balenciaga की वेबसाइट पर बैग देखा और इसका एक स्क्रीनशॉट पोस्ट किया, जिसमें कैप्शन लिखा थ, "बलेनियागा 2000 अमेरिकी डॉलर में 'पिश्वी' बेच रहा है, ऐसा मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं कभी देखूंगा." एक पिश्वी, एक मराठी शब्द है और अंग्रेजी में एक बैग में अनुवाद करता है.

सहर्ष ने अपने पोस्ट में कहा, "एक मराठी दोस्त को टैग करें और उनसे पूछें कि पिश्वी क्या होता है."

जैसे ही पोस्ट वायरल हुआ, सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में ढेरों रिएक्शन दिए. कई लोग इस बात से सहमत थे कि बैग वास्तव में पिश्वी जैसा दिखता है जबकि अन्य ने कहा कि उनकी माताओं के पास ऐसे बैग का बेहतर संग्रह है.

Balenciaga की स्थापना 1919 में स्पेन के सैन सेबेस्टियन में स्पैनिश डिज़ाइनर Cristobal Balenciaga द्वारा की गई थी और वर्तमान में यह पेरिस में स्थित है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com