विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Dec 14, 2017

जन्म लेने के बाद बच्ची के शरीर के बाहर धड़क रहा था दिल, देखें डॉक्टर ने क्या किया फिर

बच्ची का जन्म 22 नवंबर को इंग्लैंड के लीसेस्टर के ग्लेनफील्ड हॉस्पिटल में हुआ. इस बच्ची की प्री-मैच्योर डेलिवरी हुई है. ये डेलिवरी नॉर्मल नहीं थीं बल्कि सिजेरियन थी. जिस रेयर कंडीशन में बच्ची दुनिया में आई उसे एक्टोपिया कॉर्डिस कहते हैं.

Read Time: 3 mins
जन्म लेने के बाद बच्ची के शरीर के बाहर धड़क रहा था दिल, देखें डॉक्टर ने क्या किया फिर
बच्ची का जन्म 22 नवंबर को इंग्लैंड के लीसेस्टर के ग्लेनफील्ड हॉस्पिटल में हुआ. जहां उसका दिल बाहर धड़क रहा था.
नई दिल्ली: दिल शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है. अगर वो रुक जाए तो जिंदगी थम जाती है. जिसकी गिनती सबसे नाजुक अंगों में होती है. जो शरीर के अंदर धड़कता है. अगर दिल बाहर निकलकर धड़कने लगे तो... जी हां, इंग्लैंड में एक ऐसा मामला सामने आया तो डॉक्टर भी हैरान रह गए. बच्ची ने जैसे ही जन्म लिया तो उसका दिल चेस्ट के बाहर धड़क रहा था.  डॉक्टर्स को समझ नहीं आ रहा था कि बच्ची को कैसे बचाया जाए. 

पढ़ें- चिड़िया चुराकर ले गई थी कैमरा, 5 महीने बाद मिला हैरान करने वाला ये वीडियो

बच्ची को बचाना था मुश्किल
बच्ची का जन्म 22 नवंबर को इंग्लैंड के लीसेस्टर के ग्लेनफील्ड हॉस्पिटल में हुआ. इस बच्ची की प्री-मैच्योर डेलिवरी हुई है. ये डेलिवरी नॉर्मल नहीं थीं बल्कि सिजेरियन थी. जिस रेयर कंडीशन में बच्ची दुनिया में आई उसे एक्टोपिया कॉर्डिस कहते हैं. जहां बच्चे का दिल चेस्ट से बढ़ा होता है. ऐसे में बच्चे को बचाना मुश्किल होता है. लेकिन डॉक्टर्स बच्ची को बचाने में सफल रहे.

पढ़ें- जमीन से 200 फीट ऊपर इस शख्स ने किया कुछ ऐसा, देखने वालों की रुक गईं सांसें


डॉक्टर्स ने स्टेटमैंट जारी करते हुए बताया कि इस ऑपरेशन के लिए 10 से 12 डॉक्टर्स, नर्स और क्लीनिक स्टाफ का सहारा लिया गया. बचाने के लिए डॉक्टर्स ने हर मुमकिन कोशिश की. कार्डियोलॉजिस्ट का कहना है- यूनाइटेड किंगडम में ऐसा पहली बार हुआ है जब बच्ची को बचाया जा सका. जून में बच्ची को माता-पिता को पता चला था कि उनको बच्चा होने वाला है. 

पढ़ें- पीएम मोदी ने पूछा- आखिर मुझसे इतनी नफरत क्यों? इस शख्स ने 22 प्वाइंट में बताई वजह

पहले स्कैन करके डॉक्टर्स ने देखा कि बच्ची का दिल और पेट शरीर से बाहर डेवलप हो रहा है. लेकिन बाद में पेट तो ठीक हो गया लेकिन दिल बाहर ही रहा. डॉक्टर्स ने जन्म देने में काफी रिस्क बताया था. लेकिन माता-पिता ने रिस्क उठाया और बच्चे को जन्म देने का फैसला लिया. जन्म के बाद डॉक्टर्स ने बड़े ऑपरेशन के बाद बच्ची को बचा लिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
पूरी तरह से होश में रह कर शख्स ने करवाई किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी, बताया कैसा रहा अनुभव - देखें Video
जन्म लेने के बाद बच्ची के शरीर के बाहर धड़क रहा था दिल, देखें डॉक्टर ने क्या किया फिर
तांबे का तार चुराने के लिए चोरों ने खोद डाली पूरी की पूरी सड़क, लोग समझते रहे नगर निगम कर्मचारी
Next Article
तांबे का तार चुराने के लिए चोरों ने खोद डाली पूरी की पूरी सड़क, लोग समझते रहे नगर निगम कर्मचारी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;